BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के इन मुद्दों पर की बात, I.N.D.I.A. के नेताओं को सनातन के अपमान पर घेरा
Bihar News बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारत ने जी-20 की मेजबानी कर विश्व को यह बता दिया कि वह विश्व गुरु बनने की राह पर है। इस दौरान उन्होंने आईएनडीआईए पर भी जमकर निशाना साधा।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 09 Sep 2023 07:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की।
उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारत ने जी-20 की मेजबानी कर विश्व को यह बता दिया कि वह विश्व गुरु बनने की राह पर है। कहा कि देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चमक विश्व के साथ-साथ अब चंद्रमा और सूरज पर भी है।
वहीं, उन्होंने एनडीए के विपक्ष में सभी दलों की गुटबंदी पर बोलते हुए कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस नाम रख लेने से कोई इंडिया नहीं बन जाता है। इनकी हर एक बैठक में किसी न किसी राज्य के मुख्यमंत्री का मुंह फूला रहता है।
साथ ही उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब बीजेपी का विरोध करते-करते सनातन धर्म के विरोध पर उतर आई है। साथ ही उनके सहयोगी भी इसमें साथ दे रहे हैं।
सनातन धर्म पर बोले गए आप शब्द का का जवाब कांग्रेस, राजद, जदयू सबको देना होगा।
आगामी लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि भागलपुर से किसे टिकट मिलेगा। यह पार्टी की आलाकमान तय करेगी। बिहार में हम 40 की 40 सीट जीतेंगे। राजद-जदयू के सहयोगी सभी यहां शून्य पर आउट होंगे। भाजपा की जीत तय है।
यह भी पढ़ें- Bagaha: जाली प्रमाणपत्र वाली दो सेविकाओं की गई नौकरी, सीडीपीओ की जांच में हुआ पर्दाफाश; विभागीय कार्रवाई शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।