BPSC Success Story: रश्मि सेल्फ स्टडी कर पहले प्रयास में बनीं ग्रामीण विकास पदाधिकारी, रंग लाई कोरोना काल की मेहनत
BPSC 67th Final Result 2023 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। भागलपुर के सबौर की रहने वाली रश्मि भारती ने अपने पहले ही प्रयास में इस सफल होकर ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित हुई है। रश्मि भारती ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय गोड्डा से उनकी मैट्रिक इंटर की पढ़ाई हुई है। यह उनका पहला प्रयास था।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 28 Oct 2023 06:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। भागलपुर के सबौर की रहने वाली रश्मि भारती अपने पहले ही प्रयास में इस सफल होकर ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं।
रश्मि भारती ने बताया कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय गोड्डा से उनकी मैट्रिक इंटर की पढ़ाई हुई है। इसके बाद तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी से जूलाजी से उन्होंने स्नातक 2019 में किया है।
नहीं लिया कोचिंग का सहारा
उन्होंने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था। इसके लिए ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी के माध्यम से ही पढ़ाई की किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल मेरे लिए वरदान साबित हुआ।इस दौरान मैंने 10 से 12 घंटे तक लगातार पढ़ाई की और इस पढ़ाई का सिलसिला लगातार जारी रहा। इसमें उनके मां-पापा का पूरा सहयोग रहा। साथ ही साथ घर के सभी सदस्य उनका मनोबल लगातार बढ़ाते रहे।
रश्मि भारती बताती हैं कि उनकी मां निशा भारती कहलगांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही साथ पिता सौरभ कुमार ममलखा में शिक्षक के पद पर हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।