BPSC TRE-2 के शिक्षकों को अंतिम मौका, जल्द करा लें ये काम; नहीं तो जा सकती है नौकरी
BPSC TRE 2 बिहार में टीआरई-2 के वो शिक्षक जिन्होनें अब तक बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं कराया है ऐसे शिक्षकों को विभाग अंतिम मौका दे रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं कराने वाले 23 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इधर टीएमबीयू में बीपीएससी से नियुक्त आठ शिक्षकों का काउंसेलिंग 10 मई को होगी। इसको लेकर कमेटी गठित कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। BPSC TRE 2 टीआरई-2 (TRE- 2)के ऐसे शिक्षक जिन्होनें अब तक बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं कराया है तो ऐसे शिक्षकों विभाग अंतिम मौका दिया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग के द्वारा बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं कराने वाले 23 शिक्षकों कि सूची जारी कि गई है।
डीपीओ (स्थापना) देव नरायण पंडित ने बताया कि दूसरे चरण के ऐसे शिक्षक, जो किसी कारण से चिकित्सा अवकाश या विधिवत रूप से अवकाश स्वीकृत कराकर पहले हुए बायोमैट्रिक सत्यापन अनुपस्थित थे। इसलिए दो मई को सभी शिक्षक अपने प्रधानाध्यापक के साथ सुबह 10 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सत्यापन कराने पहुंचेगें।
वहीं जारी पत्र में बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, जगदीशपुर, शाहकुंड, नारायणपुर और इस्माईलपुर के एक-एक, नाथनगर, सबौर, खरीक, सन्हौला, गोराडीह के 2-2, रंगरा चौक, सुलतानगंज के तीन-तीन शिक्षक शामिल हैं।
बीपीएससी से नियुक्त आठ शिक्षकों की काउंसेलिंग 10 मई को
इधर, टीएमबीयू में बीपीएससी से नियुक्त आठ शिक्षकों का काउंसेलिंग 10 मई को होगी। इसको लेकर कमेटी गठित कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. विकास चंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन शिक्षकों का बंद लिफाफा खोला गया। काउंसेलिंग को लेकर डीन व अधिकारी की कमेटी गठित की गई है।
ये भी पढ़ें-
KK Pathak: फंस गए मास्टर साहब! विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले कई शिक्षक, जानें फिर क्या हुआ
Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन में कटौती कर कोषागार में जमा करने का आदेश, एक्शन में शिक्षा विभाग!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन में कटौती कर कोषागार में जमा करने का आदेश, एक्शन में शिक्षा विभाग!