सीएम नीतीश कुमार के चर्चित MLA गोपाल मंडल विधानसभा में बोले- सीओ मेरी बात नहीं मानता, जनता को हो रही समस्या
सीएम नीतीश कुमार के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधानसभा में भूूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से नवगछिया के खरनई नदी के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। बताया गया कि 21 जून को नवगछिया बाजार के पास खरनई नदी की नापी के लिए...
By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 11:53 AM (IST)
संवाद सहयोगी, नवगछिया: बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधान सभा में भूूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री से नवगछिया के खरनई नदी के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 21 जून को नवगछिया बाजार के पास खरनई नदी की नापी का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा हैं। जिसमें नदी की जमीन का अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया हैं। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सीओ को अतिक्रमण वाद चला कर खरनई नदी के अतिक्रमित जमीन को मुक्त करवाने का निर्देश दिया हैं। जिसका अनुपालन आज तक सीओ ने नहीं किया हैं।
विधायक ने कहा कि सरकार उस जमीन को कब तक अतिक्रमण मुक्त करवाने का विचार रखती हैं। इसके जवाब में बताया गया कि समाहर्ता भागलपुर के प्रतिवेदन विभिन्न श्रोत से एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के आलोक में खरनई नदी की जमीन पर अतिक्रमण की जांच हेतु अंचल अमीन से मापी कराई गई थी। मापी प्रतिवेदन अंचल अधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा हैं। मापी प्रतिवेदन के आलोक में अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियाम 956 के तहत सीओ द्वारा अतिक्रमण वाद आरंभ किया गया हैं।
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi VS Chirag Paswan: पीएम मोदी के हनुमान जैसा मैजिक भी न दिखा सकी प्रियंका गांधी, फार्मूला हुआ फेल
प्रपत्र प्रथम में प्रथम सूचना निर्गत की गई हैं। अतिक्रमणकारियों के द्वारा समर्पित पक्ष संतोष प्रद नहीं रहने के कारण पुन: द्वितीय प्रपत्र सूचना स्वत: अतिक्रमण हटाने हेतु निर्गत की गई है। जिसकी अवधी 21 मार्च को समाप्त हो जायेगी। अतिक्रमणकारियों के द्वारा स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में 21 मार्च के उपरांत अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
महदत्तपुर के पास चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
संवाद सहयोगी, नवगछिया: पटना से भागलपुर जाने के क्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान का महदत्तपुर चौक पर प्रदेश महासचिव सह पूर्व गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश भगत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। श्री पासवान के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद अरुण कुमार भी थे। इस मौके पर जिला के प्रधान महासचिव उमेश शर्मा, जमुनिया पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह, अनुनवीन सिंह कुशवाहा, रामदेव साह ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माला जयसवाल, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, युगल किशोर चौरसिया, बिंदेश्वरी पासवान, अनुसूचित जाति जनजाति जिला अध्यक्ष रविंदर दास, प्रभास पासवान, जय नारायण पासवान, राम अवतार शर्मा ,एवं अन्य लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।