Pappu Yadav: पप्पू यादव को कांग्रेस की सख्त 'Warning', क्या अब पूर्णिया से वापस लेंगे नामांकन?
पप्पू यादव के पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल होने के बाद सियासी भूचाल आ गया है। उन्होंने कहा कि लालू ने उनके साथ दगा किया और साजिश रची। अब पूर्णिया की जनता उन्हें न्याय देगी। वहीं कांग्रेस पप्पू के इस कदम से नाराज है। कांग्रेस के अखिलेश सिंह ने सख्त लहजे में पप्पू को नामांकन वापस लेने की चेतावनी दे दी है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। पूर्णिया लोकसभा सीट से गुरुवार को पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। उसके बाद पार्टी ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा।अखिलेश ने आगे कहा कि जो भी वरीय नेता है, उन्हें पार्टी की रीति-नीति का विशेष ध्यान होना चाहिए। निर्दलीय नामांकन के लिए आलाकमान या कांग्रेस नेतृत्व पार्टी के किसी भी नेता को अनुमति नहीं देता है। इसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी। आठ अप्रैल तक नाम वापसी की तिथि है। पप्पू यादव को अपना नामांकन वापस लेना होगा।
'सीटों का बंटवारा हो चुका है'
अखिलेश सिंह ने भागलपुर में पार्टी उम्मीदवार अजीत शर्मा के नामांकन के बाद बताया कि महागठबंधन के घटक दल और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौ सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ रही है। कोई भी निर्दलीय के रूप में नामांकन करता है तो वह कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं हो सकता है। कांग्रेस ने पूर्णिया से किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया की आशा में अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय करते हुए 20 मार्च को कांग्रेस में आ गए थे। महागठबंधन में पूर्णिया पर कांग्रेस के दावा को नकारते हुए लालू प्रसाद ने वहां से बीमा भारती को सिंबल दे दिया। बीमा जदयू से राजद में आई हैं। चुनाव लड़ने पर अड़े पप्पू यादव पूर्णिया में आखिरी दिन गुरुवार को निर्दलीय नामांकन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- इधर नीतीश कुमार दे रहे थे भाषण, इतने में मोदी ने कुशवाहा को दे दी बगल की कुर्सी और पूछ लिया...ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू ने कांग्रेस के साथ 'दोस्ती' की, मगर वो भी अधूरी..! 15 दिनों बाद हुआ इस बात का खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।