Bihar News: 'भद्दी-भद्दी गालियां और...', थानाध्यक्ष पर केस दर्ज कराने कोर्ट पहुंची महिला, कहा- आत्महत्या कर लूंगी
Bihar Crime News In Hindi बिहार के भागलपुर में जगदीशपुर थानाध्यक्ष गणेश कुमार समेत आठ लोगों के विरुद्ध आपराधिक केस दर्ज कराया गया है। पीड़ित महिला ने न्यायालय में जगदीशपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने थानाध्यक्ष पर तीन घंटे तक हाजत में बंद रखने और भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जानलेवा हमला, मारपीट, आपराधिक साजिश समेत अन्य गंभीर आरोप में भागलुपर के जगदीशपुर थानाध्यक्ष गणेश कुमार समेत आठ लोगों के विरुद्ध आपराधिक केस दर्ज कराया गया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जगदीशपुर थानाक्षेत्र के कोला नारायणपुर निवासी शीला देवी ने केस दर्ज कराते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है।मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुहम्मद फिरोज अकरम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला की शिकायत पत्र को स्वीकार करते हुए मामले में सुनवाई के लिए तिथि तय कर दी है।
क्या हैं थानाध्यक्ष समेत 8 आरोप
महिला ने दर्ज केस में कहा है कि उसे 18 अप्रैल 2024 को जगदीशपुर थाने में तीन घंटे तक हाजत में बंद कर रखा गया। इस दौरान उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। उसके दोनों पुत्रों को भी पकड़ कर मारपीट की गई। खेत में लगी गेहूं की फसल नहीं काटने दी।महिला ने बताया है कि न्यायालय में चल रहे दीवानी केस से जुड़े कागजात दिखाने पर कागजात फाड़ कर फेंक दिया गया। विपक्षी को जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने के लिए थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने पद का कथित रूप से दुरुपयोग किया गया।
शीला देवी ने दर्ज केस में कहा है कि जब इस बात की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों को दी तो दूसरे दिन उसके घर आकर मारपीट, तोड़फोड़ की गई और कथित रूप से झूठे केस में उसके दोनों पुत्रों को फंसा कर जेल भेज दिया गया। गेहूं की फसल दूसरे पक्ष को सहयोग कर कटवा दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।