Move to Jagran APP

होली फैमली स्कूल : ...जब एक छत के नीचे छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का हुआ संगम Bhagalpur News

होली फैमली स्कूल भागलपुर का वार्षिकोत्‍सव में छात्र शिक्षक और अभिभावकों का संगम हुआ। वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Sun, 24 Nov 2019 09:26 AM (IST)
Hero Image
होली फैमली स्कूल : ...जब एक छत के नीचे छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का हुआ संगम Bhagalpur News
भागलपुर [जेएनएन]। देश के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है और होली फैमली स्कूल पिछले 18 वर्ष से इसके लिए कार्य कर रहा है। ये बातें डीएम प्रणव कुमार ने कही। वे होली फैमली स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्रों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि विद्या के प्रांगन में एक छत के नीचे छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का संगम लगा है। वहीं, विशिष्ट अतिथि सबौर बीडीओ ममता प्रिया ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। प्रकृति से जोड़ कर प्रकृति प्रदत्त आहार का सेवन कराने की हमें आदत डालनी चाहिए।

फादर जॉन कोचुचिरा प्रोविंसियल टीओआर ने कहा कि 105 वर्ष पहले संत मलयम टरेसा ने शिक्षा की दीप होलीफैमली संस्था खोल कर जलाई थी, वह अब मशाल का रूप ले चुकी है। होली फैमली प्रबंधन में दो हजार पांच सौ सिस्टर समर्पण भाव से शिक्षा दे रही है जिसका परिणाम आज देश के पटल पर दिख रहा है।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्राचार्या सिस्टर सविधा जॉन ने अतिथियों का स्वागत किया और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इससे पहले बैंड की धुन पर अतिथियों को विद्यालय में प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका मंत्रेस, शैलेश आदि सहित विद्यालय परिवार तत्पर रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।