Bihar Crime : जदयू महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट किया लहूलुहान
Bihar Crime जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप यादव राजा पर शनिवार को जानलेवा हमला किया गया। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब महानगर अध्यक्ष ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह परबत्ती पहुंचे रास्ते में स्थानीय के मिल जाने पर उनसे बातें करने लगे। तभी उन्हें तीन-चार की संख्या में मौजूद हमलावरों ने लाठी-डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप यादव राजा पर शनिवार को परबत्ती मोहल्ले में जानलेवा हमला कर उनकी जान लेने का प्रयास किया गया। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब महानगर अध्यक्ष राजदीप परबत्ती मोहल्ले स्थित ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह परबत्ती पहुंचे थे। वहां रास्ते में स्थानीय सूरज यादव के मिल जाने पर उनसे बातें करने लगे थे।
तेज धूप होने के कारण सूरज के साथ एक किराना स्टोर में प्रवेश कर बात कर रहे थे। तभी उन्हें तीन-चार की संख्या में हमलावरों ने वहां से खींच कर बाहर निकाला फिर बेतहाशा लाठी-डंडे से प्रहार किया। वह जान बचाने का प्रयास कर भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर बेरहमी से लाठी-डंडे-लोहे की राड से मार जमीन पर गिरा दिया।
हमलावरों में धनंजय यादव जो पिस्तौल लिए हुए था वह गाली-गलौज करते हुए अन्य हमलावरों को कहा कि आज इसे जान से मार देना है। इतना बोल फिर राजदीप पर सभी पिल पड़े। लोहे की राड और लाठी-डंडे के प्रहार से ललाट, नाक, कमर, पीठ आदि में काफी चोटें आई है। हमलावर इस कदर उन पर हमला कर रहे थे कि उन्हें अंदरूनी चोट लगे।
इस बीच घटना की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी को किसी ने दे दी। फिर चंद मिनटों में विश्वविद्यालय, तातारपुर और जोगसर थाने की पुलिस के अलावा एसआइइटी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की सूचना पर हमलावर जख्मी हालत में राजदीप यादव को छोड़ कर भाग निकले। घटना की बाबत राजदीप यादव के लिखित बयान पर विश्वविद्यालय थाने में धनंजय यादव, कन्हैया यादव, छोटू यादव, नरेंद्र यादव, पलटू यादव को आरोपित बनाया है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छापेमारी कर हमलावरों में एक धनंजय यादव के धर से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक एयरगन और एक फरसा बरामद कर लिया है। पुलिस हमलावरों में धनंजय यादव समेत उसके चारों भाइयों में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एक पक्ष से केस दर्ज होने के बाद धनंजय के पिता चंदर यादव विश्वविद्यालय थाने अपने पक्ष से केस दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विश्वविद्यालय पुलिस का कहना है कि चुकी उनके घर से हथियार बरामद किया गया है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
गले से दो सोने की चेन और 15 हजार रुपये भी छीने
हमलावरों में पलटू यादव ने राजदीप यादव के गले से दो सोने की चेन छीन ली, जबकि धनंजय यादव समेत अन्य ने हमले के बाद कपड़े फाड़ डाले, धनंजय ने पैंट की जेब से 15 हजार रुपये भी छीन लिए। जदयू महानगर अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि जब उनपर हमला हो रहा था तब हमलावरों में धनंजय यादव गला दबाकर भी जान से मारने का प्रयास किया।
कन्हैया ने पैंट खोल नंगा करने का प्रयास कर रहा था तभी स्थानीय सूरज यादव, रणवीर यादव आदि भी पहुंच गए। पुलिस के भी आ जाने से जान बची। वरना हमलावर उनकी जान ले लेते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।