Move to Jagran APP

Bihar Crime : जदयू महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट किया लहूलुहान

Bihar Crime जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप यादव राजा पर शनिवार को जानलेवा हमला किया गया। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब महानगर अध्यक्ष ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह परबत्ती पहुंचे रास्ते में स्थानीय के मिल जाने पर उनसे बातें करने लगे। तभी उन्हें तीन-चार की संख्या में मौजूद हमलावरों ने लाठी-डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया।

By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 01 Jun 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
Bihar Crime : जदयू महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट किया लहूलुहान (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप यादव राजा पर शनिवार को परबत्ती मोहल्ले में जानलेवा हमला कर उनकी जान लेने का प्रयास किया गया। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब महानगर अध्यक्ष राजदीप परबत्ती मोहल्ले स्थित ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह परबत्ती पहुंचे थे। वहां रास्ते में स्थानीय सूरज यादव के मिल जाने पर उनसे बातें करने लगे थे।

तेज धूप होने के कारण सूरज के साथ एक किराना स्टोर में प्रवेश कर बात कर रहे थे। तभी उन्हें तीन-चार की संख्या में हमलावरों ने वहां से खींच कर बाहर निकाला फिर बेतहाशा लाठी-डंडे से प्रहार किया। वह जान बचाने का प्रयास कर भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर बेरहमी से लाठी-डंडे-लोहे की राड से मार जमीन पर गिरा दिया।

हमलावरों में धनंजय यादव जो पिस्तौल लिए हुए था वह गाली-गलौज करते हुए अन्य हमलावरों को कहा कि आज इसे जान से मार देना है। इतना बोल फिर राजदीप पर सभी पिल पड़े। लोहे की राड और लाठी-डंडे के प्रहार से ललाट, नाक, कमर, पीठ आदि में काफी चोटें आई है। हमलावर इस कदर उन पर हमला कर रहे थे कि उन्हें अंदरूनी चोट लगे।

इस बीच घटना की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी को किसी ने दे दी। फिर चंद मिनटों में विश्वविद्यालय, तातारपुर और जोगसर थाने की पुलिस के अलावा एसआइइटी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की सूचना पर हमलावर जख्मी हालत में राजदीप यादव को छोड़ कर भाग निकले। घटना की बाबत राजदीप यादव के लिखित बयान पर विश्वविद्यालय थाने में धनंजय यादव, कन्हैया यादव, छोटू यादव, नरेंद्र यादव, पलटू यादव को आरोपित बनाया है।

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छापेमारी कर हमलावरों में एक धनंजय यादव के धर से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक एयरगन और एक फरसा बरामद कर लिया है। पुलिस हमलावरों में धनंजय यादव समेत उसके चारों भाइयों में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एक पक्ष से केस दर्ज होने के बाद धनंजय के पिता चंदर यादव विश्वविद्यालय थाने अपने पक्ष से केस दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विश्वविद्यालय पुलिस का कहना है कि चुकी उनके घर से हथियार बरामद किया गया है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गले से दो सोने की चेन और 15 हजार रुपये भी छीने

हमलावरों में पलटू यादव ने राजदीप यादव के गले से दो सोने की चेन छीन ली, जबकि धनंजय यादव समेत अन्य ने हमले के बाद कपड़े फाड़ डाले, धनंजय ने पैंट की जेब से 15 हजार रुपये भी छीन लिए। जदयू महानगर अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि जब उनपर हमला हो रहा था तब हमलावरों में धनंजय यादव गला दबाकर भी जान से मारने का प्रयास किया।

कन्हैया ने पैंट खोल नंगा करने का प्रयास कर रहा था तभी स्थानीय सूरज यादव, रणवीर यादव आदि भी पहुंच गए। पुलिस के भी आ जाने से जान बची। वरना हमलावर उनकी जान ले लेते।

हमले के पीछे बड़ी साजिश की चर्चा

राजदीप यादव पर हमले और हमलावरों के कब्जे में मौजूद राजा यादव का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राजदीप यादव को हमलावर पीटते हुए गाली-गलौज कर बोल रहे हैं कि हमारी जमीन पर कब्जा करने आए थे। तुम ऊपर टोला का खुद को किंग समझते हो। जान ले लेंगे। तुम्हें मालूम नहीं हमारे परिवार के बारे में।

हमलावरों में एक उन्हें पानी भी पिलाता है। यह भी बोलता है कि यहां के दामाद हो। ममता भी आ रहा है। ऐसा किये क्यों। हमारी जमीन पर आए क्यों।

राजदीप यादव का परबत्ती में ससुराल

इधर, स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा तेजी से फैल रही है कि राजदीप यादव का परबत्ती में ससुराल है। वह यदि जमीन कब्जा की नीयत से आते तो हथियार के साथ आते। लाइसेंसी हथियार है उन्हें। पांच-दस लोगों के साथ वहां पहुंचते। लेकिन ऐसा नहीं किया। चर्चा है कि उनके विरुद्ध पार्टी में उनकी तेजी से उभर रहे कद से खफा चल रहे एक प्रतिद्वंद्वी की भूमिका रही है, जो राजदीप के विरुद्ध यह बात तेजी से फैलाई कि परबत्ती के एक बेशकीमती भूखंड पर प्लाटिंग करने में राजदीप दिलचस्पी ले रहे हैं।

राजदीप ने कहा है कि वह अपने ससुराल जा रहे थे। स्वर्गीय कामेश्वर यादव के परिवार से उनका पुराना संबंध रहा है। उनके पुत्र सूरज यादव के रास्ते में मिल जाने पर बातचीत करने लगा। हमलावर भी स्वर्गीय कामेश्वर यादव के भतीजे हैं जिनका पारिवारिक जमीनी विवाद उसी बेशकीमती भूखंड को लेकर चला आ रहा है। राजदीप के वहां आने को दूसरे पक्ष में गहरी नाराजगी थी।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Exit Poll Result 2024: आ गया बिहार का एग्जिट पोल, मोदी या तेजस्वी... किसका चला जादू?

PM Awas के लाभुकों को लेकर आया बड़ा अपडेट! जल्दी से कर लें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।