लाखों की संख्या में छोटे व्यवसायियों की दुकान बंद हो गई
संसू. सूर्यगढ़ा (लखीसराय) प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा अंचल कार्यालय में शनिवार को भाकपा नेता
संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा अंचल कार्यालय में शनिवार को भाकपा नेता जयप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में भाकपा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित धरना की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सबसे पहले पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं पार्टी नेता कामरेड बदरी पंडित के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद भाकपा के राज्य परिषद सदस्य प्रमोद शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। आज आम लोग त्रस्त एवं परेशान हैं। देश में पूंजीपतियों द्वारा शापिग माल खोलने से देश में लाखों की संख्या में छोटे व्यवसायियों की दुकान बंद हो गई है। उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन दिया गया लेकिन रसोई गैस की कीमत दोगुनी हो गई। स्थानीय मुद्दा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूर्यगढ़ा और लखीसराय के बीच का वाहनों का किराया विगत दो साल में बढ़कर बीस रुपये से चालीस रुपया हो गया है। किसानों से अनाज और सब्जी कम कीमत पर ली जाती है लेकिन पूंजीपति उसे बाजार में दोगुने मुनाफा पर बेचते हैं। देश के कारखाना को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया गया है इस कारण जिला एवं राज्य में उर्वरक की किल्लत किसानों को झेलनी पर रही है। बैठक में सूर्यगढ़ा नगर परिषद के बोर्ड का शीघ्र गठन करने की मांग भी उठी। खेतों में जमाव की समस्या पर भी वक्ताओं ने प्रशासन को घेरने का प्रयास किया। मौके पर खेमयू अंचल सचिव कैलाश प्रसाद, कमलेश्वरी महतो, जवाहर साहू, ब्रजवासी महतो, रामाशीष सिंह, राजेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, शंकर रजक, बच्चू महतो, कृष्णमोहन, अनिल महतो आदि नेता मौजूद थे।