बिहार के इन 6 शहरों में चलेंगी चमचमाती इलेक्ट्रिक बसें, भागलपुर में जल्द शुरू होगा चार्जिंग स्टेशन के निर्माण का काम
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत भारत सरकार के पीएम ई-बस सेवा के अंतर्गत बिहार के छह शहरों को इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। भागलपुर के साथ-साथ पटना गया मुजफ्फरपुर दरभंगा व पूर्णिया से 400 बसों को चलाने की योजना है। पहले फेज में भागलपुर पटना और गया को बसें दी जाएंगी। पटना को 150 भागलपुर और गया को 50-50 बसें मिलेंगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड पर प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना से बनने वाले 2400 केवी के चार्जिंग पावर सर्विस स्टेशन का काम मार्च में शुरू हो जाएगा। इसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है। राज्य स्तर पर इलेक्ट्रिक बस खरीदने की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अप्रैल से राज्य को इलेक्ट्रिक बस केंद्र सरकार से मिलनी शुरू होगी। भागलपुर के लिए भी बसें मिलेंगी।
यह जानकारी बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के विजिलेंस डायरेक्टर सुभाष सिंह ने दी। उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की, पुराने भवन की स्थिति भी देखी। पिछले साल हुए आय-व्यय की जांच भी की। उन्होंने बताया कि यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
बिहार के छह शहरों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत भारत सरकार के पीएम ई-बस सेवा के अंतर्गत बिहार के छह शहरों को इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। भागलपुर के साथ-साथ पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया से 400 बसों को चलाने की योजना है। पहले फेज में भागलपुर पटना और गया को बसें दी जाएंगी। पटना को 150, भागलपुर और गया को 50-50 बसें मिलेंगी।पदाधिकारी ने क्या कहा?
मेरा प्रयास है कि स्मार्ट शहरवासियों को स्मार्ट बस की सुविधा प्रदान हो। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। इलेक्ट्रिक बस मिलने के बाद सिटी के साथ-साथ अन्य जिलों में भी इसका परिचालन किया जाएगा।-पवन शांडिल्य, क्षेत्रीय प्रबंधक, भागलपुर परिवहन प्रमंडल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।