Bihar Bijli News: बिहार में गहरा रहा बिजली संकट, इस जिले में 7 घंटे तक ठप्प रही आपूर्ति
गर्मी के परवान चढ़ने के साथ बिहार में बिजली संकट भी गहराने लगा है। जर्जर पुराने तारों के टूटने और फ्यूज उड़ने की समस्या बढ़ती जा रही है। भागलपुर जिले की बात करें तो कई इलाकों में सात घंटे से अधिक के लिए बिजली आपूर्ति ठप्प रही। तार टूटने और फ्यूज उड़ने की वजह से बुधवार रात आठ बजे से गुरुवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे बिजल आपूर्ति ठप्प रही।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। पारा 40 के पार पहुंच गया है। बिहार में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली संकट भी गहराने लगा है। जर्जर पुराने तार टूटने और फ्यूज उड़ने की समस्या बढ़ गई है। भागलपुर की बात करें तो नयाबाजार, बूढ़ानाथ, चंडी प्रसाद लेन सहित कई इलाकों में सात घंटे से अधिक देर के लिए बिजली आपूर्ति ठप्प रही।
तार टूटने और फ्यूज उड़ने की वजह से बुधवार की रात आठ बजे कटी बिजली सात घंटे बाद गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे आपूर्ति बहाल हुई।
गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने और समस्या के त्वरित समाधान के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। खासकर रात नौ बजे के बाद कॉल सेंटर के मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाता है।
दर्जनों बार किया कॉल, लेकिन...
बुधवार की रात गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता टीटीसी कॉल सेंटर में संपर्क करने का प्रयास किया गया। चार-पांच घंटे के बीच 15-20 बार फोन किया गया, लेकिन हर बार मोबाइल व्यस्त बता रहा था।
मोबाइल का नेटवर्क व्यस्त कर कॉल सेंटर के कर्मी आराम फरमा रहे थे और उधर भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को रात जाग कर बितानी पड़ी।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
उपभोक्ताओं का कहना है कि फ्यूज उड़ गया था। कई बार फोन करने पर कॉल सेंटर का मोबाइल व्यस्त बता रहा था। कर्मियों की कार्यशैली की वजह से भीषण गर्मी में रात जागकर बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता को भी जानकारी दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।