Bihar Bijli: अब शहर जैसी गांवों में भी मिलेगी बिजली की ये सुविधाएं, करोड़ों की राशि मंजूर; जल्द काम होगा शुरू
अब शहर की तरह गांवों को बेहतर बिजली मिलेगी। 81.7 करोड़ ग्रामीण इलाकों में बिजली सुधार का काम होगा। आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। बिजली आपूर्ति की सुधार कार्य की बनी योजना को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मंजूरी दे दी है। काम एजेंसी के माध्यम से जल्द ही काम शुरू होगा और आठ महीने में पूरा होना है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर।
अब शहर की तरह ग्रामीणों को भी बेहतर बिजली मिलेगी, इसलिए की 81.7 करोड़ से ग्रामीण इलाकों में बिजली सुधार का काम होगा।
क्या होंगे सुधार कार्य
-
11 हजार वोल्ट की लाइन के फीडर का निर्माण -
मौजूदा फीडरों से 11 केवी लाइन का विस्तार -
डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को लगाने का काम -
खुले ताराें की जगह एबी केबल के साथ एलटी लाइन का निर्माण -
एमकेवीएसवाई-2 (राज्य योजना) के तहत नये कृषि कनेक्शन देने का काम।
ये भी पढ़ें-
KK Pathak: शिक्षा विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली छात्र, इस आदेश का जताया विरोध; कर दी ये बड़ी मांग
Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान