Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Bijli: अब शहर जैसी गांवों में भी मिलेगी बिजली की ये सुविधाएं, करोड़ों की राशि मंजूर; जल्द काम होगा शुरू

अब शहर की तरह गांवों को बेहतर बिजली मिलेगी। 81.7 करोड़ ग्रामीण इलाकों में बिजली सुधार का काम होगा। आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। बिजली आपूर्ति की सुधार कार्य की बनी योजना को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मंजूरी दे दी है। काम एजेंसी के माध्यम से जल्द ही काम शुरू होगा और आठ महीने में पूरा होना है।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
Bihar Bijli: अब शहर जैसी गांवों में भी मिलेगी बिजली की ये सुविधाएं, करोड़ों की राशि मंजूर

जागरण संवाददाता, भागलपुर।  अब शहर की तरह ग्रामीणों को भी बेहतर बिजली मिलेगी, इसलिए की 81.7 करोड़ से ग्रामीण इलाकों में बिजली सुधार का काम होगा।

आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। बिजली आपूर्ति की सुधार कार्य की बनी योजना को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मंजूरी दे दी है।

काम एजेंसी के माध्यम से जल्द ही काम शुरू होगा और आठ महीने में पूरा होना है। इसके बाद ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी शहर की तरह बेहतर बिजली मिलने लगेगी।

बिजली आपूर्ति के मामले में ग्रामीण इलाका सालों से उपेक्षित रहा है। फ्रेंचाइजी कंपनी के कार्यकाल में भी सिर्फ प्लान बनकर रह गया था, लेकिन उस पर काम नहीं हो सका।

अब बिजली सुधार की दिशा में पहल तेज कर दी गई है।  विभागीय अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कार्य के लिए एसबीपीडीसीएल ने निविदा जारी की है।   जल्द ही एजेंसी का चयन कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

क्या होंगे सुधार कार्य

  • 11 हजार वोल्ट की लाइन के फीडर का निर्माण
  • मौजूदा फीडरों से 11 केवी लाइन का विस्तार
  • डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को लगाने का काम
  • खुले ताराें की जगह एबी केबल के साथ एलटी लाइन का निर्माण
  • एमकेवीएसवाई-2 (राज्य योजना) के तहत नये कृषि कनेक्शन देने का काम।

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak: शिक्षा विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली छात्र, इस आदेश का जताया विरोध; कर दी ये बड़ी मांग

Tejashwi Yadav: 'चाचा माफी मांग कर आए तो...', गया में नीतीश कुमार के लिए क्या बोले तेजस्वी; अब मचेगा घमासान

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर