भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर से 50 हजार की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर पैसे देने की मांग की और बात नहीं मानने पर हत्या की धमकी भी दे डाली। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
By Prashant KumarEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 11 Jun 2023 09:45 AM (IST)
भागलपुर, जागरण संवाददाता। भागलपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर से रंगदारी मांग
शनिवार की देर शाम अपराधियों ने सनसनी फैला दी। बरारी थाना क्षेत्र के सुंदरवन-मायागंज रोड स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्यालय में दो बदमाशो ने घुसकर सुपरवाइजर अभिनव कुमार से रंगदारी देने को कहा है।
इसके पूर्व भी बदमाशों ने बतौर रंगदारी कंपनी से जुड़े अधिकारियों से दस हजार रुपये ले चुके हैं। अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए धमकी भी दी और कहा कि रकम नहीं दी तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा। सुपरवाइजर अभिनव कुमार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
मामले को लेकर बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर अभिनव कुमार बरारी थाना क्षेत्र के सुंदरवन-मायागंज रोड स्थित कार्यालय में बैठे थे। वहीं पर पहुंचकर बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर धमकी देते हुए 50 हजार ररुुपये रंगदारी की मांग की। ऐसा नहीं करने पर हत्या की धमकी दी।
बदमाश यह कह कर वहां से वापस लौट गए कि कुछ देर में फिर आऊंगा। पैसे तैयार रहना। बदमाशों के बाहर निकलते ही सुपरवाइजर अभिनव कुमार ने एसएसपी आनंद कुमार को घटना की जानकारी दी।
एसएसपी के निर्देश पर कुछ देर में ही बरारी पुलिस ने बदमाश की पहचान कर ली।
पुलिस ने रंगदारी मांगने पहुंचे स्थानीय विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसके सहयोगी को ढूंढ रही है। गिरफ्तार विक्की यादव नशे का लती बताया गया है। पुलिस उसके साथी की तलाश में संत नगर में छापामारी कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।