बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे नकली मेवा, भागलपुर में प्रशासन ने लोगों को किया सावधान; इस तरह हो सकती है पहचान
भागलपुर में दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। मिठाईयों की बिक्री अधिक हुई लेकिन दुकानदारों ने मिलावट का खेल भी खेला। प्रमंडलीय आयुक्त ने मिठाई दुकानों में जांच के निर्देश दिए। फूड इंस्पेक्टर ने तीन दुकानों से सैंपल लिए। मिलावट की पहचान करने के लिए मावा को उंगलियों पर मसलकर देखें असली मिठाइयां मुलायम और चिकनी होती हैं।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले में दिवाली को लेकर लोगाें ने जमकर खरीदारी करते हैं।सजावटी से लेकर सबसे ज्यादा मिठाईयों की बिक्री होती है। भागलपुर शहरी क्षेत्र में दो करोड़ से अधिक का कारोबार होता है।
मिठाईयों की मांग अधिक होने से दुकानदार मिलावट का खेल भी जमकर करते हैं, जिसका नुकसान सीधे-साधे लोगों के सेहत पर भी पड़ता है। मिठाई में मिलावट से लोगों को सतर्क रहना जरूरी है।
आप जब भी मिठाई खरीदें उसे अच्छी तरह से जांच-परख लें, क्योंकि न सिर्फ मिठाईयों में मिलावट देखने को मिलता है बल्कि ज्यादातर दूध और मावा भी मिलावटी होते हैं। इन मिठाईयों को खाने के बाद आपका पेट खराब हो सकता है, बीमार भी पड़ सकते हैं।
इसपर लगाम लगाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने सोमवार को मिठाई दुकानों में जांच के निर्देश दिए। अब जिन फूड इंस्पेक्टर पर जांच की जिम्मेदारी है उनके पास दर्जनभर जिलों का प्रभार है। जिस रफ्तार से दुकानों की जांच होनी चाहिए वो नहीं हो पाया।
महज नवगछिया क्षेत्र के तीन दुकानों में एसडीओ के साथ फूड इंस्पेक्टर ने खानापूरी के लिए जांच की। महराजा स्वीट्स, साेनी बेकरी व मकंदपुर में विश्वकर्मा स्वीट्स के यहां छापेमारी की गई। तीनों दुकानों से छह सैंपल लिया गया। इसकी जांच के बाद कार्रवाई होगी।
मिलावट की पहचान ऐसे करें
कुछ लोग दिवाली की मिठाई बाहर से खरीदने के बजाए घर में ही बनाते हैं, इसके लिए वह मावा मार्केट से खरीदते हैं, लेकिन आजकल मावे की शुद्धता पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है।
अगर आपको शक है कि मावा शुद्ध नहीं है तो आप मावा खरीदते समय उसे उंगलियों पर मसलकर देखें। अगर यह दानेदार है तो इसमें मिलावट हो सकता है।दरअसल ऐसे मावे में क्रीम पूरी तरह से निकाल लिया जाता है और इसमें सिर्फ पाउडर बचता है। असली मिठाइयां मुलायम और चिकनी होती हैं, लेकिन मिठाई हार्ड या रूखी हो तो इसे खाने से बचें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।