Move to Jagran APP

भागलपुर से दिल्ली और रतलाम के लिए चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट

Festival Train त्योहारों के मौसम में भागलपुर से दिल्ली और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में सभी अनारक्षित कोच होंगे। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही यात्रियों को सुविधा होगी। भागलपुर से स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन और इस स्टेशन होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या चार हो जाएगी।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 31 Oct 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर से दिल्ली और रतलाम के लिए चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन
जागरण संवाददाता, भागलपुर। दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग को ध्यान में रखते हुए भागलपुर से दिल्ली और रतलाम के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिनमें सभी अनारक्षित कोच होंगे। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही यात्रियों को सुविधा होगी।

इधर, नई दिल्ली के लिए एक और ट्रेन चलने से भागलपुर से स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन और इस स्टेशन होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या चार हो जाएगी। वहीं, त्योहार स्पेशल की संख्या भी 11 हो जाएगी।

  • 09020 भागलपुर-रतलाम स्पेशल 31 अक्टूबर को 11:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07:00 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • 04017 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 31 अक्टूबर को भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 2:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा 04035/04036 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर, भागलपुर और राजगीर के बीच 03282/03281 त्योहार स्पेशल, 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, 09027/09028 मालदा-बांद्रा स्पेशल चलाई जा रही हैं।

छठ तक कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद, स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग

दीपावली और छठ पर घर आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है। अब स्थिति यह है कि आठ-दस दिन पहले जिन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाती थी, पूरी सीट भी नहीं भर पा रही थी, लेकिन अब इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बन गई हैं। वेटिंग चल रही है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एकाध दिन के बाद इन ट्रेनों में भी वेटिंग की संख्या और बढ़ने की संभावना है।वहीं, छठ पूजा तक विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी की स्थिति है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। स्लीपर से एसी क्लास तक के कोच में 74 से 158 तक वेटिंग है।

  • 03423/24 भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल में 11 नवंबर तक वेटिंग है। स्लीपर में 57, एसी थ्री में 10, एसी टू में 5 वेटिंग है।
  • 09028/27 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 11 नवंबर तक 30 से 89 वेटिंग चल रहा है।
  • 03413/14 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल में 17 से 84 वेटिंग चल रही है। 17 नवंबर के बाद बर्थ उपलब्ध है।
  • 03417/18 मालदा टाउन-उधना साप्ताहिक स्पेशल में 24 नवंबर तक 61 से 94 वेटिंग चल रही है।
  • 03483/84 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल में भी वेटिंग चल रहा है। 19 नवंबर को आरएसी और 23 तारीख को सीट उपलब्ध है।

12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • 20 अक्टूबर तक स्लीपर में 57 से 91 वेटिंग, 21 अक्टूबर से 31 तारीख तक आरएसी व वेटिंग रसी में 26 से 42 वेटिंग
  • 10 नवंबर से पूरे माह में स्लीपर में 65 से 98 व एसी में 28 से 46 वेटिंग
  • 10 दिसंबर को स्लीपर से एसी तक आरएसी व सीट उपलब्ध

12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • 10 नवंबर से 13 दिसंबर तक स्पीवर से एसी तक लंबी वेटिंग 73 से 127 वेटिंग चल रहा है।
  • 10 नवंबर से 13 दिसंबर तक स्पीवर से एसी तक लंबी वेटिंग 60 से 123 वेटिंग चल रहा है। 15 दिसंबर के बाद सीट उपलब्ध है।

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • अप एलटीटी में 12 नवंबर से 20 दिसंबर तक स्टीपर से एसी तक लंबी वेटिंग
  • 20 दिसंबर के बाद सभी क्लास में सीट उपलब्ध
  • डाउन एलटीटी में 10 दिसंबर के बाद सभी क्लास में सीट उपलब्ध

भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस

  • 12254 अप अंग एक्सप्रेस में 06 नवंबर से दिसंबर तक सभी क्लास में लंबी वेटिंग
  • 01 जनवरी से सभी क्लास में सीट उपलब्ध
  • 12253 डाउन में 09 नवंबर से जनवरी तक सभी क्लास फुल, लंबी वेटिंग चल रही है।
  • 01 फरवरी से सभी क्लास में सीटें उपलब्ध।
ये भी पढ़ें- Diwali 2024: खुशखबरी! आज 164 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, टॉयलेट में यात्रा की तो होगी परेशानी

ये भी पढ़ें- Diwali-Chhath में घर जाने वालों की स्टेशनों पर दिखी खचाखच भीड़, कल से चलेगी करीब तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनें; List

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।