Move to Jagran APP

Flood in Bihar: नवगछिया में डराने लगी है गंगा और कोसी, कुछ जगहों पर शुरू हो गया कटाव; अधिकारियों ने दिया ये भरोसा

Bhagalpur News भागलपुर के नवगछिया में गंगा और कोसी डराने लगी है। दोनों नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। कुछ जगहों पर कटाव की जानकारी भी सामने आ रही है। बाढ़ नियंत्रण कार्यालय ने लोगों को भरोसा दिया है कि इस बार नुकसान होने नहीं देंगे। मूसलाधार बारिश समाप्त होते ही काम शुरू हो जाएगा। वहीं लगातार बारिश के बाद लोग सतर्क हो गए हैं।

By Lalan Rai Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 03 Jul 2024 03:00 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 03:00 PM (IST)
भागलपुर के नवगछिया में मंडराया बाढ़ का खतरा (जागरण)

संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: अनुमंडल क्षेत्र में गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। गंगा नदी में अबतक कटाव निरोधी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय का दावा है कि बीते दो दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण थोड़ा-बहुत काम बांकी रह गया है, जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली में मंगलवार को गंगा नदी 25.99 मीटर पर बह रही है। यहां बीते 12 घंटे में जलस्तर में नौ सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है।

फिलहाल सभी स्पर व तटबंध सुरक्षित होने की बात कही गई। कोसी नदी मदरौनी में न्यूनतम जलस्तर से 235 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कोसी नदी कुछ जगहों पर कटाव कर रही है। कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने बताया कि कटाव निरोधक सभी कार्य लगभग पूरा करा लिया गया है।

सहरसा के कई गांवों के निचले इलाके में घुसा पानी (Flood in Saharsa)

मंगलवार को कोसी नदी का जलस्राव दो लाख क्यूसेक के पार होते ही नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। सहरसा के निचले इलाके में बसे गांव झारा, सिसौना, बेलडावर, फोरसाही के आसपास बाढ़ का पानी भरने लगा है।

झारा निवासी विपिन पासवान ,लालमोहर मुखिया ने बताया कि मंगरौनी से झारा जाने वाली सड़क के किनारे बाढ़ का पानी लबालब भर चुका है और कभी भी बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ सकता है। बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ते ही उपरोक्त मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों का जुलाई का वेतन कैसे बनेगा? नई जानकारी आई सामने; लापरवाही से कटेगी सैलरी

KK Pathak: भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.