Move to Jagran APP

नीतीश के फेमस विधायक फिर चर्चा में, इस बार वायुसेना के पूर्व सार्जेंट ने लगाया जमीन कब्जा कराने का आरोप

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। रंगरा इलाके की 13 बीघा जमीन के विवाद में इन पर वायुसेना के पूर्व सार्जेंट नंदन कुमार यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को आवेदन दे न्याय और सुरक्षा की मांग की है। नंदन ने आरोप लगाया है कि विधायक दूसरे पक्ष के लोगों को जबरन उनकी जमीन पर कब्जा दिला रहे हैं।

By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Sat, 23 Nov 2024 06:40 AM (IST)
Hero Image
नीतीश के फेमस विधायक फिर चर्चा में, इस बार वायुसेना के पूर्व सार्जेंट ने लगाया जमीन कब्जा कराने का आरोप
जागरण संवाददाता, भागलपुर। गोपालपुर के जदयू विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार अपने क्षेत्र के रंगरा इलाके की 13 बीघा जमीन के विवाद में इन पर एक पक्ष के वायूसेना के पूर्व सार्जेंट नंदन कुमार यादव ने शुक्रवार को लगाते हुए नवगछिया एसपी को आवेदन दे न्याय और सुरक्षा की मांग की है।

नंदन ने कहा है कि विधायक दूसरे पक्ष के लोगों को जबरन उसकी जमीन पर कब्जा दिला रहे हैं। दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन की फर्जी रसीद कटा रखी है। शुक्रवार की शाम सीओ कार्यालय जबरन खुलवा कर विधायक उस पक्ष के लोगों के साथ सीओ पर दबाव बना रहे थे। ऐसी जानकारी पर अपने लोगों के साथ वहां पहुंचा तो विधायक ने कहा अभी जमीन ही कब्जा करवाए हैं, जान भी मार देंगे।

धमकी से भयभीत नंदन कुमार ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने और नवगछिया एसपी को आवेदन के माध्यम से देते हुए जानमाल की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

मैं हमेशा कमजोरों का साथ दिया, नंदन ने ही किया है फर्जीवाड़ा: विधायक

विधायक गोपाल मंडल ने नंदन के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा कमजोर लोगों का साथ दिया। वायुसेना के पूर्व सार्जेंट नंदन कुमार यादव ने ही फर्जी तरीके से विकलांग चंद्रेश्वरी यादव की जमीन का रसीद कटा रखा है। वह चंद्रेश्वरी और अन्य लोगों की जमीन पर अपना दावा कर उन्हें धमका रहा था। दूसरा पक्ष मेरे पास आया था। हमने सीओ को कहा है कि दोनों पक्षों को शनिवार को लगने वाले शिविर में दस्तावेज के साथ बुलाकर जांच करें और फैसला करें। जिसकी जमीन होगी उसे दे दें।

दूसरा पक्ष नंदन और उसके लोगों के भय से सामने आ नहीं रहा था, इसलिए वह सीओ के समक्ष ले गए। अब शिविर में जब दस्तावेज की जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा। इसी भय से जान मारने की धमकी देने आदि का आरोप नंदन लगा रहा है। जमीन का विवाद नंदन यादव और चंद्रेश्वरी यादव पक्ष के बीच है, मेरा क्या। मैं विधायक होने के नाते नंदन पक्ष से भयभीत दूसरे पक्ष को न्याय दिलाने सीओ को अनुरोध किया हूं।

ये भी पढ़ें- Gopal Mandal: ई. शैलेंद्र खांटी फॉरवर्ड, बैकवर्ड का पानी तक नहीं पीते; नीतीश के MLA का विवादित बयान

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैं ही थामे हुए हूं भागलपुर की राजनीति', गोपाल मंडल ने इस MLA-MP को जमकर सुनाया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।