बिहार के सहरसा में बिजली गिरने से चार बच्चों और महिला की मौत, आम के बगीचे से लौट रहे थे घर
सहरसा जिले के एक ही गांव में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरोजा पंचायत में सोमवार की दोपहर बाद हुआ। तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से चार बच्चों एवं एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 11:44 PM (IST)
बलवाहाट (सहरसा), संवाद सूत्र। बिहार के सहरसा जिले के एक ही गांव में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित राय टोला में सोमवार की दोपहर बाद हुआ। तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से चार बच्चों एवं एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। जानकारी के अनुसार राय टोला निवासी स्वर्गीय सुखदेव राय की पत्नी गोगिया देवी (70) राय टोला स्थित आम के बगीचे में आम चुन रही थीं।
ठनका की चपेट में आने से हो गई सभी की मौतग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय राय टोला के सुरेंद्र राय की पुत्री संगीता कुमारी (12), विरन राय की पुत्री संगीता कुमारी (14), कैलाश राय का पुत्र बादल कुमार (10) व लिलन राय की पुत्री सीलम कुमारी (06)भी वहां आम चुन रहे थे। अचानक बारिश होने पर सभी लोग घर की ओर भागे। इसी दौरान रास्ते में ठनका की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
निजी चिकित्सक से कराया जा रहा घायलों का इलाजइस घटना में एक बच्चा व एक युवती झुलस गए। उनमें गांव के नीरज राय का पुत्र दिनकर कुमार शामिल। निजी चिकित्सक से उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह व बलवाहाट ओपी अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।