Ganesh Chaturthi/Date (2025): गणेश चतुर्थी 26 को या 27 को, जानें आपके इलाके में कब गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया
Ganesh Chaturthi 2025 रिद्धि-सिद्धि के दाता गजानन भगवान श्रीगणेश की पूजा का महापर्व इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजेंगे। भागलपुर में सिद्धि विनायक का दरबार सज-धजकर तैयार है। कई जगहों पर चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सोनापट्टी में 15 फीट ऊंची प्रतिमा और जोगसर में घोड़े पर विराजमान गणपति आकर्षित कर रहे।
संवाद सहयोगी, भागलपुर। Ganesh Chaturthi 2025 गणपति, गजानन, सिद्धि विनायक, भगवान गणेश की आराधना का महापर्व गणेश चतुर्थी इस वर्ष 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में गणेश पूजा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मुंबई की तर्ज पर यहां भी गणेशोत्सव मनाने की तैयारी है।
पूजा समितियों में खास उत्साह
सोनापट्टी, खंजरपुर, सिकंदरपुर, परबत्ती, जरलाही, क्लबगंज और जोगसर जैसे मोहल्लों में पूजा समितियां पूरे उत्साह से जुटी हुई हैं। इस बार सोनापट्टी में 15 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जबकि स्वामी विवेकानंद पथ जोगसर में घोड़े पर विराजमान गणपति की भव्य प्रतिमा लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में आकर्षक सजावट की तैयारी चल रही है। रंग-बिरंगी लाइटें, कपड़े और फूलों से सजे पंडाल श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। आयोजन समितियां भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रही हैं।
प्रतिमा निर्माण में जुटे हैं मूर्तिकार
अम्बे स्थित कुम्हारटोली में मूर्तिकार दिन-रात प्रतिमा निर्माण में जुटे हैं। मूर्तिकार सोहन पंडित ने बताया कि शहर में गणेश पूजा का विस्तार तेजी से हो रहा है। पहले वे पांच-छह प्रतिमाएं बनाते थे, अब यह संख्या 20 तक पहुंच गई है, जिससे कलाकारों को रोजगार भी मिल रहा है।
चार दिवसीय पूजा का आयोजन
स्वामी विवेकानंद पथ जोगसर की गणेश पूजा समिति के सदस्य राहुल रोहित ने बताया कि यहां कई वर्षों से समाज के लोगों और युवाओं के सहयोग से पूजा का आयोजन होता आ रहा है। इस बार भी चार दिवसीय पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
सोनापट्टी स्थित शर्मा चौक के राजा गणेश पूजा समिति के सदस्य विष्णु शर्मा ने बताया कि समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और भक्तों के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार है। गणेश चतुर्थी पर भागलपुर का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण होगा। हर गली-कूचे में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष गूंजेंगे। श्रद्धालु बप्पा के दर्शन कर सुख-समृद्धि और मंगलकामना की आराधना करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।