Move to Jagran APP

Bihar News : बिहार के इस जिले के 45 निजी अस्पतालों में Ayushman Card से करा सकते हैं मुफ्त इलाज

Bihar News बिहार के भागलपुर जिले में आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा ली जा सकती है। इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ भी 2 मार्च से इन अस्पतालों में लिया जा सकेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों की संख्या बढ़कर 26 लाख हो जाएगी।

By Mihir Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:50 PM (IST)
Hero Image
Bihar News : बिहार के इस जिले के 45 निजी अस्पतालों में Ayushman Card से करा सकते हैं मुफ्त इलाज
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News : भागलपुर जिले के 45 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। आंकड़े बताते हैं कि इस योजना से लाभ लेने वालों का झुकाव निजी अस्पतालों की तरफ ही अधिक है।

हालांकि, अब जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना भी दो मार्च से प्लेटफार्म पर आ रहा है। एक साथ दोनों योजना आने से जिले में लाभुकों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो जाएगी।

जिन्हें पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे इन दो योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है।

15 लाख लोग योजना से जुड़ेंगे

आयुष्मान योजना के जिला को-आर्डिनेटर सौरभ मुखर्जी ने बताया जिले में पहले 15 लाख लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाना है।

अब सीएस जन आरोग्य योजना के जुट जाने से लाभुकों की संख्या 26 लाख के आसपास हो जाएगी। जिसके बाद मरीज आयुष्मान योजना से पंजीकृत किसी भी अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे।

इसे लेकर दो से 12 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सौरभ मुखर्जी ने बताया कि योजना से जुड़ने के लिए दो और निजी अस्पतालों ने आवेदन दिया है।

अगस्त से जनवरी तक मिला लाभ

सरकारी अस्पतालों में - अगस्त 322 सितंबर 239 अक्टूबर 329 नवंबर 383 जनवरी 395

निजी अस्पतालों में - अगस्त 581 सितंबर 559 अक्टूबर 584 नवंबर 599 दिसंबर 1046 जनवरी 1131

यह भी पढ़ें

Ayushman Card: हो जाइये तैयार! इस दिन से आयुष्मान कार्ड के लिए शुरू होगा कैंप, लाखों लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

आयुष्मान कार्ड नहीं बना? तो टेंशन किस बात की... इस योजना से भी मिलेगा 5 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।