Move to Jagran APP

बिहार में हाइटेक हुए गुरुजी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जुड़ते हैं 95% शिक्षक; सीख रहे पढ़ाने के नए-नए तरीके

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती के बाद लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऑफलाइन पढ़ाई में बदलाव तो आ ही रहा है। साथ ही आधुनिकता के साथ भी जुड़ते जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं प्रधानाध्यापक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक की। मीटिंग में शामिल होने वाले प्रिंसिपल का आंकड़ा पहले से काफी बेहतर हुआ है।

By Edited By: Shashank ShekharUpdated: Thu, 05 Oct 2023 04:35 PM (IST)
Hero Image
बिहार में हाइटेक हुए गुरुजी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जुड़ते हैं 95% शिक्षक
जागरण संवाददाता, भागलपुर। शिक्षा विभाग की सख्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का महत्व बढ़ा दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हर रोज जिले के 1955 प्रधानाध्यापक शामिल हो रहे हैं और स्कूल की रिपोर्ट दे रहे हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक दिन शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी भी मौजूद होते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूल प्रबंधन से जुड़े वस्तु स्थिति पर बातचीत की जाती है, जिसमें स्कूल में उपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति सहित 15 बिंदुओं पर बातचीत होती है।

शुरुआत में 20-30 फीसदी प्रिंसिपल होते थे शामिल

शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हुई थी तब सिर्फ 20-30 प्रतिशत स्कूल के प्रधानाध्यापक ही इस माध्यम के जरिये जुड़ रहे थे। अब हर रोज 95 प्रतिशत स्कूलों के प्रधानाध्यापक की उपस्थिति रहती है। लगातार हो रहे निरीक्षण का असर अब स्कूलों में दिखने लगा है।

कई प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुरुआती दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब आदत हो गई है। इसलिए, सारा डाटा पहले से तैयार करके रखते हैं, जिसे ऑनलाइन प्रस्तुत करना होता है।

इन बिंदुओं पर ली जाती है जानकारी

1. विद्यालय का नाम

2. शिक्षकों की संख्या, उपस्थित शिक्षकों की संख्या

3. अवकाश में रहने वाले शिक्षकों की संख्या

4. नामांकित छात्रों की संख्या, उपस्थिति छात्रों की संख्या

5. विद्यालय में शौचालय की सुविधा

6. एफएलएन किट का उपयोग

7. खेल-कूद की सामग्री का उपयोग

8. प्रयोगशाला का उपयोग

9. विद्यालय में कबाड़ सामग्री की स्थिति

10. विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

11. अभिभावक-शिक्षक बैठक

12. स्कूलों में लाइब्रेरी की स्थिति क्या है, उसमें क्या सुधार हुआ?

13. स्कूलों में एमडीएम को लेकर क्या स्थिति है, जहां पर एमडीएम संचालित है।

14. जिस स्कूलों में कंप्यूटर आधारित लैब है उसकी स्थिति

15. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन से जुड़ी अन्य रिपोर्ट

नेट-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सामानों के लिए मिले थे नौ लाख रुपये

स्कूलों में नेट लगाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिया गया था कि सभी स्कूल अपने विकास शुल्क के माध्यम से या अन्य स्रोत से स्कूलों में 200 एमबीपीएस का नेट लगवाएं ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मदद मिले।

यह भी पढ़ें: जातीय गणना पर नीतीश की पार्टी के अंदर से ही उठे बगावती सुर, JDU सांसद ने की CM से दोबारा गणना कराने की मांग

इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से नौ लाख रुपये कार्यालय में टीवी स्क्रीन के साथ-साथ हाई क्वालिटी की नेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए दिए गए थे।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती है। अब अ​धिकांश स्कूलों के प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़ते हैं। यह पूरी तरह से अनिवार्य है। हर दिन रिपोर्ट आने के कारण अब स्कूलों में इसका असर देखने को मिल रहा है। संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर

यह भी पढ़ें: दो माह में पैसा डबल करने के नाम पर भाई से ही ठग लिए 12 लाख रुपये, पुलिस ने चार को दबोचा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।