बिहार के हर्ष विक्रम बने आइपीएल के 14वें सीजन का हिस्सा, बतौर गेंदबाज टीम में होंगे शामिल
जमुई के क्रिकेट खिलाड़़ी हर्ष विक्रम को आइपीएल में जगह मिली है। उसे दिल्ली कैपिटल के फ्रेंचाइजी ने इस बार खरीदा है। वे बतौर गेंदबाज टीम रहेंगे। आइपीएल के 13वें सीजन में भी राजस्थान रायल्स टीम के थे हिस्सा हर्ष विक्रम।
By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 04:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जमुई। राजनीति, साहित्य और प्रशासनिक क्षेत्र में बहरट प्रखंड के मलयपुर गांव पहले से ही अग्रणी की भूमिका में रहा है। अब खेल के क्षेत्र में भी इस गांव के एक युवक ने आइपीएल के 14 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा बनकर सबको चौंका दिया है। दरअसल दिल्ली पुलिस में डीआईजी स्तर के पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह सिंह का पुत्र हर्ष विक्रम सिंह तीन साल से बिहार सीनियर टीम में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुका है। उसके इस प्रतिभा पर ही 2020 में आइपीएल के 13 वें सीजन में राजस्थान रायल्स के फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उसबार हर्ष के अलावा समर कादरी को बतौर स्पीनर टीम में रखा गया था। इसबार बिहार से सिर्फ हर्ष विक्रम ही एकमात्र खिलाड़ी है, जो किसी न किसी रूप से आइपीएल का हिस्सा बना है। दिल्ली कैपिटल के 25 खिलाडिय़ों के अलावा हर्ष का नाम सात रिजर्व खिलाडिय़ों की सूची में शामिल है। फिलवक्त वह मुंबई के बांद्रा-कूर्ला कांप्लेक्स एवं सीसीआई मैदान पर टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहा है।
इंजीनियरिंग करने बाद क्रिकेट को बनाया कैरियर का हिस्साजमुई के इस खिलाड़ी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की। बाद में उसने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। यहीं से उसे क्रिकेट का जुनून सवार हुआ और यूनिवर्सिटी टीम का कप्तान भी रहा। बाद में पटना के जफर इमाम क्लब से लीग मैच खेलना शुरू किया। 2018 में उसे रणजी और विजय हजारे टीम का हिस्सा बनाया गया। इस साल उसने अपने पहले मैच में ही नागालैंड टीम के खिलाफ 48 शानदार रन बनाए थे।2019 मे उसे मुश्ताक अली टी-20 टीम में शामिल किया गया था।
52 खिलाडिय़ों की सूची में जमुई के तीन खिलाड़ी थे शामिल इसबार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदर्शन के आधार पर लगभग 52 खिलाडिय़ों का आइपीएल के 14 वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। यह रजिस्ट्रेशन बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के आधार पर होता है। 52 खिलाडिय़ों में बिहार के कप्तान आशुतोष अमन के अलावा जमुई के तीन खिलाडिय़ों का नाम शामिल है। हर्ष विक्रम, पुनीत मल्लिक और शिवराज का नाम प्रमुख है।
आइपीएल टीम में हर्ष के चयन होने पर पूरा जमुई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इससे पहले भी जमुई के लगभग आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम का हिस्सा रह चुका है। यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। उसे निखारने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। - मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ, जमुई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।