Move to Jagran APP

घर पर टूट के गिरा हाइटेंशन तार, छह लोगों की दर्दनाक मौत

मधेपुरा में एक घर के उपर हाइटेंशन तार गिरने के कारण छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

By Ravi RanjanEdited By: Updated: Tue, 04 Jul 2017 06:24 PM (IST)
Hero Image
घर पर टूट के गिरा हाइटेंशन तार, छह लोगों की दर्दनाक मौत
मधेपुरा [जेएनएन]। बिहार के मधेपुरा जिले में एक घर पर हाईटेंशन वायर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।घटना जिले के मुरलीगंज इलाके में हुआ, जहां जर्जर हो चुका तार एक झोपड़ीनुमा घर पर आ गिरा। हाईटेंशन वायर गिरने के साथ ही घर में आग भी लग गई जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही सभी छह लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जिले के मुरलीगंज शहर स्थित पावर सब स्टेशन परिसर के पीछे मूंग के खेत में 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से तीन बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। एक साथ छह मौत होने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका में 13 वर्षीय सहिस्ता खातुन, आठ वर्षीय रोजी खातून, नौ वर्षीय मर्जिना खातून, 38 वर्षीय नजमून खातून, 25 वर्षीय सकीला खातून एवं 28 वर्षीय अलिसा खातून शामिल हैं। सभी कुमारखंड प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित हनुमान नगर चकला टोला की रहने वाले थे। 

घटना के संबंध में विद्युत सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि मृतक महिला एवं बच्ची खेत में मूंग तोड़ने आई थी, उसी दौरान बारिश होने से 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूटकर नीचे लटक गया।  

बारिश से बचने के लिये सभी एक झोपड़ीनुमा घर में जा छिपे। इसी झोपड़ी कुछ देर में जर्जर हो चुका हाईटेंशन वायर टूट कर आ गिरा। तार गिरने के बाद झोपड़ी में आग भी लग गई। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।