Move to Jagran APP

Bhagalpur News : दो दिन पहले गायब हुई थी महिला, अचानक बच्चों के साथ पहुंच गई थाने; रात भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Bihar Crime News भागलपुर जिले में एक महिला दो दिन पहले गायब हो गई थी लेकिन अचानक अपने बच्चों के साथ थाने पहुंच गई। महिला के साथ मारपीट करने का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पति ने महिला पर गंभीर आरोप लगाया था। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

By Ranjit Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 23 May 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)। Bihar Crime News मधुसूदनपुर इलाके के दिग्घी किशनपुर से 14 मई को एक महिला अपने सात माह के बेटे को लेकर फरार हो गई थी। इस मामले में दो दिन पहले पति ने बाबूटोला निवासी नितेश पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। बुधवार को महिला के मायकेवालों ने लड़के से पिता को पंचायत के लिए बाबूटोला बुलाया। जहां उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है।

नाथनगर थाना पहुंचकर लड़की के पिता ने इंस्पेक्टर को बताया कि उन्हें 14 मई को समधी ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी और मेरे छोटे बेटे यानी देवर के बीच मारपीट हो गई है। जिसके बाद बहू घर आने को तैयार नहीं है। जिसके बाद महिला ने पिता ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी बेटी के ससुरालवालों ने ही गायब कर दिया है।

गायब महिला के पिता ने वीडियो उपलब्ध कराया

नाथनगर इंस्पेक्टर को लड़के के पिता और बाबूटोला के कई लड़कों ने एक वीडियो भी दिखाया। जिसमें महिला की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। यह वीडियो महिला के पति की आईडी से ही वायरल हुआ है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गायब महिला के पिता ने वीडियो उपलब्ध कराया है।

मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष को वीडियो की सत्यता की जांच कराने के लिए कहा गया है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।

तमाम कवायदों के बीच रात आठ बजे महिला अपने बच्चे के साथ अचानक नाथनगर थाना पहुंच गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दूध का दूध औ पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Lohardaga में बड़ा हादसा: मनरेगा सिंचाई कूप धंसने से चार मजदूर दबे, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।