Move to Jagran APP

Holi Special Trains 2024: होली पर कहां से कितनी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, क्या है वेटिंग की स्थिति? यहां जानिए सबकुछ

होली के साथ ही लग्न का सीजन भी है। इसकी वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सूरत एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों की स्लीपर से एसी कोच में लंबी वेटिंग चल रही है। एसी में 09 से 155 तक और स्लीपर कोच में 100 से 400 तक वेटिंग मिल रही है। तत्काल टिकट भी मिनटों में फुल हो जा रहा है।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 05 Mar 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
होली पर कहां से कितनी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, क्या है वेटिंग की स्थिति? यहां जानिए सबकुछ
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Holi Special Trains 2024 विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। मार्च तक सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। पलक झपकते ही तत्काल टिकट का कोटा भी फुल हो जा रहा है। ऐसी स्थिति में दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों को होली में अपने घर आने की समस्या खड़ी हो सकती है।

आरक्षण की लंबी सूची और होली तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाने की स्थिति में चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़कर चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों को चला कर भीड़ कम किया जा सकता है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, होली के साथ ही लग्न का सीजन भी है। इसकी वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों की स्लीपर से एसी कोच में लंबी वेटिंग चल रही है। एसी में 09 से 155 तक और स्लीपर कोच में 100 से 400 तक वेटिंग मिल रही है। तत्काल कोटे की टिकट भी कुछ ही मिनटों में फुल हो जा रहा है।

हालांकि, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ही इस साल होली विशेष ट्रेन चलाने का पूर्व रेलवे की योजना है। भागलपुर-दिल्ली, भागलपुर-क्षत्रपति शिवाजी, भागलपुर-सूरत के अलावा भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर के रास्ते मालदा-मुंबई ट्रेनें चलाने की उम्मीद है। दिल्ली और भागलपुर के बीच कम से कम दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लेने की संभावना है।

वहीं, भीड़ की संभावना पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही इसपर निर्णय लिया जा सकता है। मलादा मंडल के पीआरओ ने कहा कि ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग की संख्या के हिसाब से होली विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच :250 तक वेटिंग 24, 25 मार्च व 06 अप्रैल खाली है।
  • एसी : मार्च तक 25 से 70 तक वेटिंग
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • मार्च तक स्लीपर में 250 तक वेटिंग व एसी में 10 से 40 तक वेटिंग, 02 अप्रैल को खाली।
12335 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच : 21 मार्च तक 50 से 215 वेटिंग व 22 मार्च से 26 तक खाली
  • एसी : मार्च तक 10 से 30 वेटिंग
12336 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच : स्लीपर में 70 से 295 तक वेटिंग
  • एसी : 18 से 39
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस

  • स्लीपर में 50 से 160 तक वेटिंग, सिर्फ 25 मार्च को खाली
  • एसी : 25 से 58 तक वेटिंग, 18 मार्च से 25 तारीख तक खाली
22949 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस

  • स्लीपर में 100 से 400 तक वेटिंगएसी : 16 मार्च तक 10 से 42 वेटिंग
भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस मार्च तक स्लीपर व एसी में फुल, 8 अप्रैल को 04 से 23 वेटिंग और मई में 09 से 155 तक वेटिंग

ये भी पढ़ें- Danapur Jogbani Train: दानापुर-जोगबनी ट्रेन की मिली सौगात, पटना से जुड़ा मिथिला, कोसी और सीमांचल; जानिए रूट

ये भी पढ़ें- Delhi to Patna Train: होली पर दिल्‍ली से पटना जाने वाले यात्री ध्‍यान दें... इन ट्रेनों में तेजी से हो रही बुकिंंग, देखें लिस्‍ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।