Bhagalpur: नगर परिषद के उपसभापति के पति की हत्या के लिए मिली थी पांच लाख की सुपारी, दो शूटर गिरफ्तार
सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए शूटरों को पांच लाख रुपये की सुपारी मिली थी।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sat, 25 Feb 2023 03:42 PM (IST)
भागलपुर, जागरण संवाददाता। सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव पर 23 फरवरी को हुए जानलेवा हमले का सच पुलिस ने 48 घंटे में उजागर कर दिया है। हमले के बाद मौके से दबोचे गए बरियारपुर गांधीपुर के शूटर प्रशांत मंडल ने सख्ती से पूछताछ के बाद एसआइटी के समक्ष अहम राज उगला, जिसके आधार पर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही साजिशकर्ता रणजीत यादव उर्फ कनबुच्चा और उससे जुड़े लोगों की पहचान कर ली।
घटना के बाद बाइक से भागे दूसरे शूटर मुंगेर के खड़गपुर निवासी शूटर आनंद मंडल को पुलिस टीम ने दबोच लिया है। दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए एसएसपी आनंद कुमार के समक्ष स्वीकार किया कि उन्हें रामाधीन यादव की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।
हत्या के बाद शूटरों को मिलनी थी पूरी रकम
एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साजिश रचने वालों की पहचान कर ली गई है। उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पांच लाख रुपये की सुपारी की अग्रिम राशि शूटरों को पहले मिल गई थी। हत्या बाद शेष राशि मिलनी थी।उपसभापति के पति की हत्या के लिए रची गई थी साजिश
सुल्तानगंज में जरायम की दुनिया मे आपसी वर्चस्व को लेकर जारी जंग में रामाधीन पर कातिलाना हमले को अंजाम दिया गया था। योजना हत्या की थी, जो सफल नहीं हो सकी। एसएसपी ने पुलिस टीम में शामिल डीएसपी विधि-व्यवस्था गौरव कुमार, इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, दारोगा पंकज कुमार, राज कुमार समेत तकनीकी सेल के कार्यों की सराहना की।
23 फरवरी को सुल्तानगंज में हुआ था जानलेवा हमला
घटना के दिन सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के बायपास स्थित घर के समीप बालू-छररी भंडारण वाली दुकान के बाहर रामधनी खड़े थे, तभी वहां दो बदमाश पहुंच गए। एक ने उनसे भागलपुर जाने का रास्ता पूछा और सीने में गोली उतार दी। गोली लगते ही रामधनी गिर पड़े। गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग दौड़े और हमलावरों में एक प्रशांत मंडल को दबोच लिया था। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की थी।वहीं, जख्मी रामधनी को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें उपचार और शल्य चिकित्सा के लिए डाक्टर एनके यादव के यहां भर्ती कराया था। रामधनी की स्थिति में अब सुधार है। मौके से दबोचे गए बदमाश को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसएसपी आनंद कुमार ने घटना का सच त्वरित उजागर करने के लिए डीएसपी विधि-व्यवस्था डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।