Ind VS Pak: सट्टा बाजार में भी रोमांच, टी-20 वर्ल्ड कप के इस रोमांचक मैच में टास लेकर अंतिम बाल तक बोली
Ind VS Pak मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शानदार प्रदर्शन की जीत ने। भारत और पाकिस्तान मैच पर लगा लाखों रुपये का सट्टा। सट्टा बाजार में पहले ही तय हो गई थी टीम इंडिया की जीत।
By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shuklaUpdated: Mon, 24 Oct 2022 07:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच तो चरम पर होता ही है, यह सटोरियों के लिए भी सबसे बड़ा दिन होता है। देश-दुनिया के साथ-साथ जिले के विभिन्न इलाकों में भी रविवार को सट्टा बाजार गर्म रहा। भारत-पाकिस्तान मैच को ले सटोरियों ने पहले से ही भारत को अपने भाव से मजबूत स्थिति में रखा था। शहर के आदमपुर, खंजरपुर, सुरखीकल, परबत्ती, चंपानगर, बाइपास समेत कुछ होटलों में सटोरियों ने हुक्के के कश के साथ जमकर भाव लगाए। इस धंधे में जायसवाल बंधु का नाम सुर्खियों में है।
टास लेकर क्रिकेट के अंतिम बाल तक की लगती है बोली
सट्टा लगाने वाले मैच शुरू होने से पहले टास से ही बोली लगाना शुरू कर देते हैं। रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान को सटोरियों ने पहले ही अपने भाव से हरा दिया था। इससे जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि उन लोगों ने ज्यादा दांव भारत पर लगाया था। भारत की जीत पर डबल का भाव था। जैसे यदि आप एक हजार रुपये लगाते है तो भारत के जीतने पर दो हजार मिलेंगे। पाकिस्तान की जीत पर आधे से कम का भाव था। यानि यदि पाकिस्तान की जीत होती तो एक हजार रुपये के बदले चार सौ रुपये का फायदा होता। कोहली की बैटिंग के बाद उसका भाव चार गुना चला गया था। यानि यदि कोहली अंत तक टिका रहा तो एक हजार के चार हजार रुपये मिलेंगे।
नवगछिया, कहलगांव, सुल्तानगंज, नाथनगर इलाके में भी क्रिकेट के हर मैच पर युवाओं द्वारा सट्टा लगाया जाता है। वे लोग इस खेल को ग्रुप के साथ आनलाइन भी खेलते हैं। यही वजह है कि पुलिस को भी इसका पता नहीं चल पता। हालांकि नाथनगर व सुरखीकल इलाके में कई बार सट्टे को लेकर विवाद हो चुका है, लेकिन जब मामले में पुलिस पड़ती है तो विवाद को अलग रूप दे दिया जाता है। दरअसल, कम उम्र के युवाओं को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लत के कारण सट्टे की लत लगती जा रही है।
विश्व कप T-20 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में भारत की ऐतिहासिक जीत पर शहर में जशन
मुंगेर। शाम जैसे ही भारत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को नामुमकिन जीत को विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यादगार अद्भुत अविश्वसनीय जीत के साथ ही पूरे विश्व में जश्न मनाया गया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आमिर तिरंगा लिए पूरे शहर का भ्रमण किया एवं हर दुकानदार ने दीपावली की खुशी को दुगनी करने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर चक दे टीम इंडिया कोहली कोहली का नारा लगाया। पिछले बार भारत विश्वकप में पाकिस्तान से हार गया था जिससे भारतीय समर्थक काफी दुखी हुए थे इस बार भारत ने सभी को खुश कर दीपावली की खुशियां डबल कर दी आमिर का देश प्रेम एवं समाज सेवा देख हर कोई प्रशंसा कर रहा है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।