Move to Jagran APP

Train Reservation: दीपावली-छठ से पहले फुल हुईं ट्रेनें, कंफर्म टिकट के लिए रेलवे विभाग ने अपनाई दूसरी रणनीति

Train Seat Full दीपावली और छठ में अभी काफी समय बचा है लेकिन अभी ही ट्रेन में सारी सीटें बुक हो गईं हैं। हालांकि भीड़ को काम करने और यात्रियों को कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे विभाग ने नई रणनीति अपनाई है। दरअसल प्रमुख रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 01 Aug 2024 06:10 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। त्योहारों पर विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। लोगों को कंफर्म टिकट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। ट्रेनों में अभी से दशहरा से छठ तक लंबी वेटिंग ही नहीं बल्कि कई ट्रेनें में नो रूम है।

हालांकि, भीड़ को कम करने स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस का स्लीपर क्लोन (डुप्लीकेट) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। दशहरा से पहले इसको मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

स्पेशल और विक्रमशिला एक्सप्रेस का क्लोन ट्रेन के चलने से दवाब कम होने के साथ ही लोगों को कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद नहीं करना पड़ेगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार त्योहार में ट्रेनों में भीड़ के लोड की एक रिपोर्ट तैयार की गई है।

रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार जिस एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग 450 तक यानी नो रूम हो जाती है उस ट्रेन का उसी नाम से क्लोन एक्सप्रेस यानी डुप्लीकेट ट्रेन चलाने का प्रावधान है।

ट्रेनों में बर्थ की स्थिति

  • विक्रमशिला एक्सप्रेस डाउन- 31 अक्टूबर को स्लीपर में 160 वेटिंग, थर्ड एसी इकानामी में 48, एसी थर्ड में 101 वेटिंग 1 नवंबर को स्लीपर में नो रूम,थ्री एसी इकानामी में 78 वेटिंग, एसी थर्ड में 118 वेटिंग, सेकेंड एसी में 40 वेटिंग 2 नवंबर को स्लीपर में नो रूम, एसी थ्री इकानामी, एसी थ्री, सेकेंड एसी में नो रूम 3, 4,5 नवंबर को सभी क्लास में नो रूम
  • विक्रमशिला एक्स. अप- 8 नवंबर को स्लीपर में 17 वेटिंग, एसी थर्ड इकानामी में 15 वेटिंग, एसी थर्ड में 35 व एसी सेकेंड में वेटिंग 25 है। 1 अगस्त तक स्लीपर में 36 से 196 व एसी में 18 से 63 तक वेटिंग l भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस अप: 8 नवंबर को स्लीपर में 76 वेटिंग, थर्ड एसी में 49 वेटिंग, एसी सेकेंड में 33 वेटिंग 14 नवंबर को स्लीपर में 81 वेटिंग, थर्ड एसी में 59 वेटिंग, सेकेंड एसी में 31 वेटिंग 15 अगस्त तक स्लीपर में 37 से 118 वेटिंग l
  • भगलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अप में 8 नवंबर को स्लीपर में 10 आरएसी, थर्ड एसी में 39 वेटिंग, सेकेंड एसी में 19 वेटिंग 12 नवंबर को 50 से ऊपर वेटिंग, 23 अगस्त तक स्लीपर में 38 से 127 वेटिंग, 27 अगस्त को आरएसी, 30 अगस्त से 3 सितंबर तक सीट उपलब्ध, एसी 6 अगस्त तक वेटिंग 74 व 13 अगस्त से 20 तारीख तक आरएसी
  • एलटीटी-भागलपुर डाउन- 3 व 5 नवंबर को सभी क्लास में नो रूम 7।
  • मालदा-उधना स्पेशल अप-10 और 17 नवंबर को स्लीपर में 600 से अधिक वेटिंग 8।
  • आनंद विहार-मालदा टाउन डाउन- 31 अक्टूबर को स्लीपर में 98 वेटिंग, एसी थर्ड में 39 वेटिंग, सेकेंड एसी में 10 वेटिंग 3 नवंबर को स्लीपर में 135 वेटिंग,थर्ड एसी में 107 वेटिंग, सेकेंड एसी में 36 वेटिंग 5।
  • फरक्का एक्सप्रेस डाउन- 31 अक्टूबर को स्लीपर में 60 वेटिंग, थर्ड एसी इकानामी में 13 वेटिंग, एसी थर्ड में 20 वेटिंग
यह भी पढ़ें-

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! गरीब रथ से हटेंगे चेयर कार के डिब्बे, अब सभी कोच होंगे थर्ड एसी

Shramjeevi Express से पहले राजगीर-पटना के लिए चलेगी नई पैसेंजर ट्रेन, साढ़े 3 घंटे का होगा सफर; पूरी डिटेल पढ़ें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।