भागलपुर में इन्फलूएंजा जांच की सुविधा नहीं, अंदाजे से होता है इलाज; सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं
Bhagalpur News पूर्व बिहार में सरकारी अस्पतालों समेत निजी अस्पताल में भी इन्फलूएंजा जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। चिकित्सक लक्षण के आधार पर इस बीमारी का इलाज करने की कोशिश करते हैं। दुखद यह कि यहां के सरकारी अस्पतालों में इस रोग से बचाव की वैक्सीन तक नहीं दी जाती है। अमाल्टा के प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इन्फलूएंजा जांच काफी महंगा होता है।
क्या कहते हैं चिकित्सक
जेएलएनएमसीएच के पीजी शिशु रोग विभाग के चिकित्सक डा. राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में इस रोग की जांच नहीं होती है। हमारे यहां इस बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज तो होता है पर जांच नहीं होने के कारण हम यह कहने की स्थिति में नहीं होते कि यहां कितने इन्फलूएंजा पीड़ित हैं।दाम ज्यादा मरीज कम
सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इन्फलूएंजा जांच की सुविधा नहीं है। ऐसे में अगर किसी मरीज की जांच जरूरी होती है तो सैंपल पटना भेजा जाता है। हालांकि हमलोग लक्षण के आधार पर ऐसे मरीजों को ठीक करने में पूरी तरह से सफल होते हैं। - डा. आरके सिन्हा, पूर्व एचओडी, पीजी शिशु रोग विभाग
ये भी पढ़ें -Jharkhand Weather: बदलेगा झारखंड का मौसम, छाएगा कोहरा और धुंध; फिलहाल बारिश की संभावना नहींKartik Purnima: पटना में कारगिल चौक से गायघाट तक नहीं चलेंगे वाहन, यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था; देखिए जरूरी नंबरों की सूचीराष्ट्रीय टीकाकरण सूची में इन्फलूएंजा से बचाव की वैक्सीन शामिल नहीं है। इसलिए इसे बच्चों को नहीं दिया जाता। नियमित टीकाकरण में जितनी वैक्सीन बच्चों को दी जाती है उससे इन्फलूएंजा से भी बचाव होता है। - डा. मनोज कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी