बिहार के भागलपुर जिले का इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध बुद्धू चक गांव के पास 60 से 80 मीटर ध्वस्त हो गया है। तटबंध ध्वस्त होने की वजह से बुद्धू चक इलाके के दर्जनों घर नदी में बह गए हैं। कटाव की वजह से गंगा का पानी आसपास के गांवों में तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण अपना-अपना घर खाली करके ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं।
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध बुद्धू चक गांव के पास स्पर संख्या सात-आठ के बीच 60 से 80 मीटर ध्वस्त हो गया है। इस तटबंध ध्वस्त होने बुद्धू चक इलाके के दर्जनों घर नदी में बह गए हैं।
कटाव की वजह से गंगा का पानी आसपास के गांवों तीनटंगा, सैदपुर, बीरनगर गांव बहियार में तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण अपना-अपना घर खाली करके ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
बांध टूटने की सूचना पर नवगछिया भागलपुर एसपी पूरण कुमार झा, सीडीपीओ ओमप्रकाश, एसडीओ डॉ उत्तम कुमार मौके पर पहुंचे हैं। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता विशेषज्ञ की टीम मौके पर कैंप कर रही है।
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तटबंध को सुरक्षित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि तटबंध कटा है। सबसे पहले तटबंध के आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। पीड़ित लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
राहत-बचाव में जुटा प्रशासन
उन्होंने बताया कि कटाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घुस रहे पानी से कितने लोग प्रभावित क्षेत्र हैं? अनुमंडल पदाधिकारी से इसकी जानकारी ली जा रही है। पदाधिकारियों को प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव के लिए टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आपदा मित्र गोताखोर और स्थानीय वॉलंटियरों की मदद से तटबंध पर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है।
कैंप कर रही दर्जन भर इंजीनियरों की टीम
मुख्य अभियंता ने बताया कि यहां पर बौसी बांका व अन्य जगहों से सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को प्रति नियुक्त किया गया है। लगभग एक दर्जन इंजीनियरों की टीम के साथ-साथ अन्य लोगों को भी यहां पर कैंप करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और पुल का स्ट्रक्चर हुआ ध्वस्त, सुल्तानगंज में पिलर संख्या 9 गंगा में समायाBihar Weather Today: 72 घंटे बाद बिहार के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, आज 5 जिलों में भारी वर्षा के आसार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।