Jagannath Rath Yatra: रथ पर सवार होकर मौसी के घर निकले भगवान जगन्नाथ, अब इस दिन लौटेंगे वापस
Jagannath Rath Yatra भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के महापर्व पर ओडिशा के पुरी सहित पूरे देश में धूम है। श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ भगवान की रथयात्रा में शामिल हो रहे हैं। भगवान जगन्नाथ रविवार को रथ पर सवार होकर अपने बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर निकल गए हैं। अब वह 16 जुलाई को वापस घर को लौटेंगे।
संवाद सहयोगी, भागलपुर। भगवान जगन्नाथ आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथ पर सवार होकर भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के साथ रविवार को मौसी के घर गए। वे वहां से 16 जुलाई को लौटेंगे।
रविवार को रथयात्रा के पूर्व एकांत वास में पन्द्रह दिनों से रह रहे भगवान जगन्नाथ स्वामी जी का स्नान कराया गया। इसके बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाये गये। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना व भोग आदि लगाने के बाद शाम में शहर के तीन स्थानों से रथयात्राएं निकाली गईं।
बिहार के भागलपुर में तीन मंदिरों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई।
गिरधारी साह हाट स्थित जगन्नाथ मंदिर, सूजागंज बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर और नयाबाजार सखीचंद घाट स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर शामिल हैं
।