गुरुजी बनना चाहता है जेल में बंद हत्या का आरोपी, दे रहा BPSC की तरफ से आयोजित शिक्षक परीक्षा
Bihar Teacher Exam हत्या के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी ने गुरुजी बनने की ठानी है। आरोपी मृत्युंजय को जेल से कड़ी सुरक्षा घेरे में शुक्रवार की सुबह पूर्णिया रवाना किया गया जहां उसने परीक्षा दी। वह आज एक और परीक्षा देगा। न्यायालय ने उसे वाहन और साथ जाने वाले सशस्त्र बलों का खर्च जमा कराने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी
By Kaushal Kishore MishraEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 26 Aug 2023 08:08 AM (IST)
कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। हत्या के आरोप में जेल में बंद नाथनगर के मृत्युंजय मंडल के गुरुजी बनने की तमन्ना पूरी करने की आस में परीक्षा दी है।
मृत्युंजय को जेल से कड़ी सुरक्षा घेरे में शुक्रवार की सुबह पूर्णिया रवाना किया गया, जहां उसने परीक्षा दी। वह शनिवार को (आज) एक और परीक्षा देगा।
मृत्युंजय ने गुरुजी बनने की ठानी
एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर उसे पूर्णिया ले जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। मृत्युंजय मंडल जेल की सलाखों के पीछे गुरुजी बनने की ठानी है।उसने अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए जेल अधीक्षक मनोज कुमार, उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह से गुहार लगाई थी। जेल प्रशासन उसके इस नेक कार्य में विधिसम्मत सहयोग करने का भरोसा दिया था।न्यायालय ने उसे वाहन और साथ जाने वाले सशस्त्र बलों का खर्च जमा कराने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी तो उसे पूर्णिया रवाना कर दिया गया।
न्यायालय में दी अर्जी
मृत्युंजय ने न्यायालय में अर्जी लगवाई थी कि उसे शिक्षक की परीक्षा में भाग लेने के लिए औपबंधिक जमानत दी जाए। भागलपुर के प्रभारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-17 ने मृत्युंजय की अर्जी पर सुनवाई के पूर्व केस रिकॉर्ड का अवलोकन किया था।
उसकी जमानत अर्जी उच्च न्यायालय से पूर्व में अस्वीकृत हो चुकी है। इसलिए उसे औपबंधिक जमानत पर छोड़ा नहीं जा सकता, लेकिन न्यायाधीश ने बंदी मृत्युंजय मंडल की बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित शिक्षक की परीक्षा में भाग लेने की इच्छा को देखते हुए उसे परीक्षा में शामिल होने का आदेश पारित कर दिया।न्यायाधीश ने बंदी को वाहन और उसके साथ जाने वाले सशस्त्र बल का खर्च जमा कराने पर न्यायिक अभिरक्षा में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।