दशलक्षण महापर्व में बहेगी अध्यात्म की गंगा, सिद्धक्षेत्र सजधज कर तैयार
नाथनगर के कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र में शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ दशलक्षण महापर्व का आगाज होगा।
भागलपुर। नाथनगर के कबीरपुर स्थित चंपापुर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र में शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ दशलक्षण महापर्व का आगाज होगा। भगवान महावीर का अष्ट मंगल द्रव्य से अनुष्ठान और जलाभिषेक किया जाएगा। पूजन विधान, साधना के लिए विशेष अष्टमंगल द्रव्य कलश और परिधान आदि की विशेष तैयारी की गई है। 10 दिवसीय महापर्व में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं। पहले दिन उत्तम क्षमा, दूसरे दिन उत्तम मार्दव, तीसरे दिन उत्तम आर्जव, चौथे दिन उत्तम शौच, पांचवें दिन उत्तम सत्य, छठे दिन उत्तम संयम, सातवें दिन उत्तम तप, आठवें दिन उत्तम त्याग, नौवें दिन उत्तम आंकिचण्य और दसवें दिन उत्तम ब्रह्माचर्य की उपासना की जाएगी। इस दौरान दो हजार वर्ष पुराने ग्रंथ तत्वार्थ सूत्र का पाठ किया जाएगा। महापर्व पर जैन मुनि विप्रण सागर ती महाराज, झुल्लक ध्यान सागर, आर्यिका गरिमामति और गंभीरमति आदि संतों के समागम और प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा।
इसको लेकर गुरुवार देर शाम तक सिद्धक्षेत्र में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सिद्धक्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है। समारोह स्थल पर भवन पंडाल और रोशनी आदि की व्यवस्था की गई है। सिद्धक्षेत्र में प्रवेश करने के साथ श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभूति होगी। सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि समारोह में महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सिद्धक्षेत्र पहुंच चुके है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है।