Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस वजह से मुंगेर गंगा पुल होकर चलेगी जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन Bhagalpur News

वर्ष 2017 में मुंगेर गंगा ब्रिज के रास्ते ट्रेनें चल रही है। किऊल-हाथीदह सेक्शन पर ट्रेनों का दबाव काफी है। ऐसे में कुछ ट्रेनों को रूट बदलाव की तैयारी हो रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Thu, 05 Mar 2020 11:21 AM (IST)
Hero Image
इस वजह से मुंगेर गंगा पुल होकर चलेगी जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। भागलपुर के रास्ते जयनगर से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 53041/42 का परिचालन मुंगेर गंगा पुल होकर किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी यह ट्रेन जमालपुर-किऊल-हाथीदह-बरौनी के रास्ते चलती है। नए रूट होने से करीब एक से डेढ़ घंटे तक समय की बचत होगी। नए रूट बरौनी-बेगूसराय-मुंगेर बाइपास परिचालन के लिए टाइम टेबल पर चर्चा शुरू हो गई है। उम्मीद है जुलाई में लागू होने वाले समय-सारिणी में बदलाव हो जाएगा। रूट बदलने से जहां लखीसराय जिला और जमालपुर से कट जाएगी। वहीं, बेगूसराय के लिए एक नई ट्रेन मिल जाएगी। दरअसल, वर्ष 2017 में मुंगेर गंगा ब्रिज के रास्ते ट्रेनें चल रही है। किऊल-हाथीदह सेक्शन पर ट्रेनों का दबाव काफी है। ऐसे में कुछ ट्रेनों को रूट बदलाव की तैयारी हो रही है।

इन स्टेशनों से कट जाएगी ट्रेन

हावड़ा-जयनगर फास्ट पैसेंजर का रूट बदलने से धरहरा, दशरथपुर, अभयपुर, मसूदन, कजरा, उरैन, धनौरी, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, रामपुरहाट, हाथीदह, राजेंद्र पुल स्टेशन पूरी तरह कट जाएगी।

19 के बाद ये गाडिय़ां चलेगी दूसरे रूट से

किऊल जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग काम के चलते दो सप्ताह तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 18 मार्च से दो अप्रैल मुंगेर ब्रिज-बरौनी-मोकामा, भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस-20 से 31 मार्च मुंगेर-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र, भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस-19 मार्च दो अप्रैल मुंगेर-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक मुंगेर ब्रिज-बरौनी-मोकामा-पटना होकर अप-डाउन करेगी। इसी तरह भागलपुर-नई दिल्ली-दो से 16 मार्च तक किऊल-पटना-गया-डीडीयू और ब्रह्मपुत्र मेल 17 मार्च से एक अप्रैल कटिहार-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र होकर परिचालन होगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें