Bhagalpur Crime : होटल में हुई गोलीबारी में जदयू विधायक गोपाल मंडल भी नामजद, पुलिस ने घटनास्थल पर तलाशे सुबूत
जख्मी प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री के फर्द बयान में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के आदेश पर गोलीबारी करने और पूर्व में धमकी दिए जाने के जिक्र बाद नाम जोड़ा गया है।
By Yogesh SahuEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 06:33 PM (IST)
भागलपुर, जागरण संवाददाता। भूमि विवाद में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू के बिग डैडी होटल परिसर में सोमवार को हुई गोलीबारी में विधायक भी आरोपित बना दिए गए हैं। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री के फर्द बयान में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज के आदेश पर गोलीबारी करने और पूर्व में धमकी दिए जाने के जिक्र है। बाद में विधायक मंडल का भी नाम बतौर आरोपित जोड़ा गया है।
मंगलवार को सिटी एएसपी शुभम आर्या ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया। उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाने वाले रास्ते का भी मुआयना किया। होटल बिग डैडी के संचालक विधायक पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू, दिलीप मंडल, धनंजय यादव, संजीव सिंह समेत होटल के चार-पांच अज्ञात स्टाफ को आरोपित बनाए जाने के बाद होटल परिसर में मंगलवार को वीरानी छाई रही।वहां इक्का-दुक्का सफाईकर्मी ही नजर आए। इधर, विधायक के नामजद होने के बाद न सिर्फ राजनीति गरमा गई है बल्कि मौका-ए-वारदात पर गोपाल मंडल की मौजूदगी नहीं होते हुए भी उनका नाम जोड़े जाने के मामले में एक सांसद की परोक्ष भूमिका की भी चर्चा है। चर्चा है बाहुबली विधायक के करीबी रहे लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री अचानक उनके खिलाफ मुखर होने को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
सिटी एएसपी शुभम आर्या ने कहा कि वह घटनास्थल का मुआयना कर विवादित जमीन से जुड़े खरीदार और बिक्री करने वालों का बयान ले उनसे जुड़े दस्तावेज का अवलोकन और घटना का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
देवता दुबे, कमल मोहन और लाल बहादुर की जमीन की हुई थी खरीद-बिक्री
बरारी के मुसहरी टोला से सटा बेशकीमती भूखंड जो गोलीबारी के बाद से चर्चा में है। इसकी खरीद-बिक्री पहले देवता दुबे, कमल मोहन और लाल बहादुर सिंह के नाम के लोगों के इर्द-गिर्द घूमती रही। बाद में जयप्रकाश यादव, मेडिकल प्रोफेशन से नाता रखने वाले प्रतिष्ठित कारोबारी जवाहर प्रसाद और विधायक गोपाल मंडल आदि के नाम जुड़ते चले गए।रविवार को विधायक गोपाल मंडल की प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर से उक्त जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कर लेने को लेकर मोबाइल पर हुई बातचीत तनातनी तक पहुंच गई थी। इसके बाद सोमवार को लड्डू शास्त्री ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन पर अपना दावा करते हुए वहां बनी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया।इसकी जानकारी मिलने पर विधायक पुत्र समेत रेस्टोरेंट स्टॉफ और रिश्तेदारों भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी के बाद मारपीट शुरू हो गई। यही मारपीट और बढ़ी तो गोलीबारी व जानलेवा हमले तक पहुंच गई। हमले में शास्त्री, उसकी पत्नी माधुरी प्रसाद, रवि कुमार उर्फ शरद यादव और पुत्र जख्मी हो गए थे। इनमें से गंभीर रूप से जख्मी रवि को गहन उपचार के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। उसे दो गोली लगी थीं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।