दबंगई पर उतरा JDU विधायक गोपाल मंडल का बेटा, सीधे थानाध्यक्ष को दे डाली धमकी; ये है पूरा मामला
जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने सख्त तेवर को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनका बेटा भी दबंग अंदाज को लेकर चर्चा में आ गया है। उसे सीधे थानाध्यक्ष को धमकी दे डाली है। कदवा सहायक थानाध्यक्ष मु़ नसीब अंसारी के बयान पर आशीष के खिलाफ एफाआईआर दर्ज हुआ है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल पर थानाध्यक्ष को धमकाने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। कदवा सहायक थानाध्यक्ष मु़ नसीब अंसारी के बयान पर आशीष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष मु़ नसीब अंसारी ने बताया कि विधायक पुत्र आशीष मंडल ने सोमवार की रात लगभग नौ बजे के आसपास मोबाइल पर फोन कर थाना पर आने को कहा। गश्ती से लौटकर लगभग 9:30 बजे थाने पहुंचा। यहां आशीष मंडल 20-25 समर्थकों के साथ प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए थाना का घेराव कर रहे थे।
मेल-मिलाप का बना रहे थे दबाव
इस दौरान आशीष को समझने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को आपसी विवाद में कदवा थाने में एक केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आशीष थाने में मेल-मिलाप का दबाव बना रहे थे।इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि यहां पर केस दर्ज होता है। मेल-मिलाप कोर्ट में होता है, लेकिन आशीष मंडल एवं उनके समर्थक एक नहीं सुने। इसके बाद भी थाने का घेराव और प्रदर्शन जारी रखा।
नौ लोगों को नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
इस तरह कानून के उल्लंघन करने पर थानाध्यक्ष ने मंगलवार को अपने बयान पर आशीष मंडल, उनके समर्थक कासिमपुर निवासी नवीन सिंह, जंगली टोला निवासी राजनीतिक मंडल, इरफान अली, कैलू मंडल सहित नौ लोगों को नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है।प्राथमिकी में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, धमकाने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें-Bihar News: फर्जी व भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 95 शिकायतें दर्ज और 10 पर हुई FIRपत्नी RJD विधायक फिर क्यों लालू-तेजस्वी से नाराज हो गए रामा सिंह? राजद से दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।