ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रनिंग स्टेटस : श्रद्धालु यात्रीगण ध्यान दें, गाड़ी रात को पहुंचेगी भागलपुर
ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रनिंग स्टेटस- गाड़ी कोलकाता से खुलेगी जो दुमका होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। खबर में गाड़ी का पूरा रनिंग स्टेटस साझा किया है। IRCTC ने ट्रेन में बेहतरीन इंतजाम किए हैं। तीर्थ यात्रा की शुरूआत छह नवंबर से 17 तारीख तक के लिए होगा।
By Jagran NewsEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Sat, 05 Nov 2022 03:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर : पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) स्वदेश दर्शन यात्रा के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन रविवार को चलेगी। रात 10 बजे यह ट्रेन कोलकाता से खुलेगी और शाम 6:20 दुमका पहुंचेगी। दो मिनट के बाद 6:22 बजे रवाना होगी और चार घंटे बाद रात 10:20 यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी। 15 मिनट के बाद 10:35 बजे यह ट्रेन यहां से रवाना होगी और 11:43 बजे जमालपुर पहुंचेगी। 11:58 बजे जमालपुर स्टेशन से आगे के लिए ट्रेन रवाना हो जाएगी। यह तीर्थयात्रा छह नवंबर से 17 तारीख तक के लिए होगा।
कोलकाता से चलने वाली यह टूरिस्ट ट्रेन (तीर्थ यात्रा) रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर और जमालपुर के रास्ते चलेगी। 18 कोच वाली इस ट्रेन में 13 स्लीपर और दो एसी थ्री बोगियां शामिल हैं। आइआरसीटीसी के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार और दीपांकर मुन्ना के अनुसार 12 दिनों की इस विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को स्टैंडर्ड कैटोगिरी पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 22,010 रुपये और कम्फर्ट श्रेणी यानी, एसी-थ्री पैकेज के लिए 33,020 रुपये का भुगतान करना होगा।
- आज भागलपुर के रास्ते चलेगी ज्योतिर्लिंग टूरिस्ट ट्रेन, सोमनाथ, स्टैच्यू आफ यूनिटी का कराएगा दर्शन
- -स्वदेश दर्शन यात्रा के अंतर्गत छह नवंबर से 17 तारीख तक के लिए 12 दिनों का होगा तीर्थयात्रा
- -सुबह 10 बजे कोलकाता से खुलेगी ट्रेन, रात 10:20 बजे पहुंचेगी भागलपुर
इस पैकेज की लागत में स्लीपर क्लास व एसी-थ्री क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन उज्जैन, महाकाल, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, त्रम्बकेश्वर, काशी विश्वनाथ, शिरडी, शनि शिंगणापुर और स्टैच्यू आफ यूनिटी का दर्शन कराएगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए इस ट्रेन में कई इंतजाम हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।