Bihar Education Department Account Hack : बिहार के शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक, शातिरों ने नाम भी बदला; मची हलचल
बिहार के शिक्षा विभाग का ऑफिसियल एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकरों ने अकाउंट का नाम बदलकर ether fi रख दिया है। इस कांड के बाद सभी अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि अकाउंट को किसने हैक किया है। हालांकि अकाउंट पर अभी तक हैकरों की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Education Department X Account Hack 5 साल बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग पर साइबर अटैक किया गया है। हैकर्स ने शिक्षा विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल को हैक करते हुए। उसका नाम प्रोफाइल और कवर फोटो सारे चीजों को बदल दिया है।
हैकर्स द्वारा अकाउंट का नाम बदलकर ether fi रखा गया है। ether fi एक डिजिटल क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी वेबसाइट मानी जाती है। इसका पहले से भी आधिकारिक वेबसाइट है, जिसे 1,34,000 लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इससे पहले 2019 में भी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करते हुए आई लव यू पाकिस्तान लिखा गया था।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उड़ी नींद
Bihar News पांच साल नाम बदलने के साथ उस पर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्स हैंडल हैक के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नींद उड़ गई है।आईटी विभाग की पूरी टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि टीम अब तक यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्स हैंडल को कहां से हैक किया गया। उसका आईपी एड्रेस क्या है।
यह भी पढ़ें-नानी खा रही थी खाना... उधर 10 दिन का नवजात हो गया चोरी, अब PMCH के CCTV खंगाल रही पुलिसBihar Weather : बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, 24 घंटे में तीन डिग्री तक चढ़ा पारा; इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।