Move to Jagran APP

कुप्पा घाट भागलपुर: महर्षि मेंहीं का कक्ष जैसा है वैसा ही रहने दें, बढि़या बनाने के लिए नहीं करें स्‍वरूप में परिवर्तन, उठे सवाल

कुप्पा घाट आश्रम भागलपुर का सौंंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरु निवास (महर्षि मेंहीं का कक्ष) के स्वरूप में परिवर्तन की भी संभावना है। इस परिवर्तन से संतमत समाज से जुड़े साधन दुखी हैं। कहा है कि उनका कक्ष जैसा था उसी प्रकार रहने दें।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Sat, 30 Oct 2021 07:53 AM (IST)
Hero Image
कुप्‍पाघाट आश्रम भागलपुर, जिसे भव्‍य बनाया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित कुप्पा घाट आश्रम में मौजूद गुरु निवास (महर्षि मेंहीं का कक्ष) के स्वरूप में परिवर्तन का सवाल उठा कुछ सेवकों ने गुरु निवास को गुरु महाराज के प्राचीन भवन को धरोहर बताते हुए घोर आपत्ति जताई है। इस बाबत विरोध कर रहे सेवकों ने गुरुवार को बरारी थाने में देर रात अर्जी दे थानाध्यक्ष को निर्माण कार्य में हस्तक्षेप कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कहा कि यहां काफी वर्षों तक महर्षि मेंहीं रहे थे। उन्‍होंने यहां साधना की। प्रवचन किया। वे जिस कक्ष में रहते थे, उसे देखने काफी संख्‍या में लोग आते हैं। वहां उनकी अस्थि भी है। भव्‍य और बड़ा से तस्‍वीर लगा। इस कक्ष को आकर्णक बनाने के लिए इसके स्‍वरूप में पर‍िवर्तन हो रहा है। जो संतमत समाज से जुड़े लोगों को अच्‍छा नहीं लग रहा है। ऐसे साधक कह रहे हैं कि जिस कक्ष में महर्षि मेंहीं रहे थे, उसमें परिवर्तन नहीं किया जाए। भव्‍य बनाने के चक्‍कर में उसके स्‍वरूप में छेड़छाड़ नहीं हो। यह आस्‍था का सवाल है। कहा-लोग यहां अपने गुरु से भक्ति के कारण ही आते हैं। 

उधर अभयकांत झा की अध्यक्षता में आश्रम परिसर में आयोजित एक बैठक में गुरु निवास की सुंदरता एवं विकास के लिए कई प्रस्ताव लाया गया। महासभा के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर भवन के पूरब दिशा से आगंतुक प्रवेश द्वार दक्षिण से उत्तर लगभग 20 फिट रहेगा। दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए समय एवं परिस्थितियों के अनुकूल गेट को खोला जाएगा। मूल संरचना में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। उसके आकर्षण के लिए भव्यता को ध्यान में रखते हुए यह कार्य महासभा के निगरानी में किया जाएगा।

इधर बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात एक आवेदन आश्रम के सेवक ने देकर गुरु निवास के स्वरूप से छेड़छाड़ का आरोप लगा हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। शुक्रवार को मामले की जांच के लिए मौका-मुआयना करने की बात थानाध्यक्ष ने कही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।