Bhagalpur Airport: भागलपुर में नए हवाई अड्डा के लिए 3 जगह देखी गई जमीन, जल्द ही पहुंचेगी सरकार की टीम
भागलपुर में नए हवाई अड्डे के निर्माण की उम्मीद बढ़ गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए 37 लाख 87 हजार आठ सौ रुपये की राशि स्वीकृत की है। नए हवाई अड्डे के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है। इस पहल से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार और भागलपुर हवाई अड्डे के विकास की उम्मीद बढ़ गई है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। उड़ान सेवा में शामिल भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने व नए हवाई अड्डा के निर्माण की संभावना बढ़ गई है। भागलपुर हवाई अड्डे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) द्वारा साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 37 लाख 87 हजार आठ सौ की राशि स्वीकृत की गई है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को यह राशि सिविल विमानन निदेशालय, पटना द्वारा प्रदान की जाएगी। यह सुनिश्चित किया गया है कि इस राशि का उपयोग केवल साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए ही किया जाएगा। किसी अन्य उद्देश्य के लिए इसका उपयोग नहीं होगा।
इस पहल से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने और भागलपुर हवाई अड्डे के उन्नयन की दिशा में प्रगति की उम्मीद बढ़ गई है।
नए हवाई अड्डा के लिए तीन जगह देखी गई है जमीन
जिला प्रशासन ने नए हवाई अड्डा के निर्माण के लिए चार जमीन का प्रस्ताव भेजा है। टीम इस जमीन को देखने जाएगी। बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन ने जिलाधिकारी से नए एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर तीन जमीन का प्रस्ताव भेजने को कहा था।
जिला प्रशासन ने गोराडीह के दो जमीन का प्रस्ताव बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन को भेजा था। इसके बाद बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन ने दो और जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन की मांगा। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा सुल्तानगंज और अकबरनगर में जमीन का प्रस्ताव बिहार सिविल विमानन निदेशालय निदेशक संचालन को भेजा गया है।
सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण 855 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। इसके अलावा अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य सड़क के पश्चिम व फारलेन के दक्षिण में 833.5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा गया है। जिले में नव हवाई अड्डा निर्माण के लिए निदेशालय ने पांच फरवरी 2024 को पत्र द्वारा 475 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था।
उक्त निर्देश के आलोक में जिले में नव हवाई अड्डा निर्माण के लिए गोराडीह अंचल अधिकारी द्वारा भूमि को चिन्हित करते हुए दो प्रस्ताव उपलब्ध कराया था। गोराडीह में जो जमीन हवाई अड्डा के लिए चिन्हित किया गया है, वह शहर के नजदीक है और बगल से फोरलेन गुजर रहा है। बिहार सिविल विमानन निदेशालय द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया जाता है तो विभाग से राशि की मांग की जाएगी और इसके बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।