Move to Jagran APP

भागलपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला, नीतू को मिली महिला थाने की कमान, इन थानों के SHO बदले

भागलपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। महिला थाने की कमान दारोगा नीतू को दिया गया है। वहीं बायपास ओपी के प्रभारी अमित कुमार को बरारी थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही...!

By Abhishek KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 12:10 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर इंस्पेक्टर सहित जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। एसएसपी निताशा गुडिय़ा ने एक थाना में दो साल कार्यावधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एक थाना से दूसरे थाना में स्थानांतरित और जून में जिला से स्थानांतरित कुल 40 सिपाहियों को भी स्थानांतरित जिला के लिए विरमित कर दिया है। बांका और नवगछिया में स्थानांतरित किए गए 20-20 सिपाही शामिल हैं।

-इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर

-एक थाना में दो साल कार्यावधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों का किया गया स्थानांतरण

-बांका और नवगछिया में स्थानांतरित 40 सिपाही भागलपुर से किए गए विरमित

-दारोगा कुमारी नीता बनीं महिला थानाध्यक्ष

किस पुलिस पदाधिकारी का कहां हुआ स्थानांतरण, क्या मिली जिम्मेदारी

-पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर सुभद्रा कुमारी को मद्य निषेध कोषांग का प्रभारी बनाया गया है।

-पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर सौम्य प्रियदर्शी को डीएसपी (मुख्यालय) कार्यालय किया गया है। सीसीटीएनएस, एचआरएमएस प्रभारी बनाया गया है।

-महिला थानाध्यक्ष दारोगा रीता कुमारी को विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी बनाया गया है।

-विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी दारोगा श्रीकांत चौहान का स्थानांतरण जगदीशपुर थाना किया गया है।

-कोतवाली थाना में पदस्थापित दारोगा कुमारी नीता को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है।

-पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा महेश कुमार का मोजाहिदपुर थाना (अनुसंधान इकाई) किया गया है।

-पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा सुदर्शन राम का जोगसर ओपी (अनुसंधान इकाई) किया गया है।

-वाहन चेकिंग गश्ती दल के प्रभारी दारोगा दुबे देवगुरु का स्थानांतरण यातायात थाना किया गया है।

-शेरनी दल की प्रभारी दारोगा प्रियंका प्रियदर्शी का स्थानांतरण हबीबपुर थाना (अनुसंधान इकाई) किया गया है।

-तातारपुर थाना के दारोगा मु. कमाल को इशीपुर-बाराहाट थानाध्यक्ष बनाया गया है।

-इशीपुर-बाराहाट के थानाध्यक्ष अनिल कुमार (1) का स्थानांतरण शाहकुंड थाना किया गया है।

-पुलिस केंद्र मेें पदस्थापित एएसआई सुभाष यादव का औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना (अनुसंधान इकाई) किया गया है।

-एएसआई सुशील पासवान का पुलिस केंद्र से एससी-एसटी (अनुसंधान इकाई) किया गया है।

-एएसआई अजय कुमार मिश्रा का पुलिस केंद्र से सेशन हाजत कोर्ट किया गया है।

-दारोगा इफ्तेखार अहमद खान का इशाकचक थाना से तातारपुर थाना (अनुसंधान इकाई) किया गया है।

-वायपास ओपी प्रभारी दारोगा अमित कुमार को बरारी ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

-बरारी ओपी प्रभारी दारोगा नवनीश कुमार का स्थानांतरण कजरैली थाना किया गया है।

-मोजाहिदपुर थाना में पदस्थापित दारोगा विश्वबंधु कुमार को वायपास टीओपी प्रभारी बनाया गया है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।