Lockdown in Bhagalpur : अब दो सौ की सब्जियों से नहीं भर रहा झोला, आम भी हुआ महंगा
Corona Effect भागलपुर में फिर लॉकडाउन लगाया गया है। भागलपुर की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की कीमत आग लग गई है। इधर दो दिनों में आम की कीमत भी अचानक बढ़ गया है।
By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Sat, 11 Jul 2020 03:20 PM (IST)
भागलपुर, जेएनएन। लॉकडाउन में काम धंधे बंद हैं। लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में भागलपुर की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की कीमत आग लग गई है। इधर, दो दिनों में आम की कीमत भी 20 से 25 रुपये अचानक बढ़ गया है। लॉकडाउन से पहले मालदह आम 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा रहा था, वह अब 65 से 70 तक पहुंच गया है। वहीं, आलू, टमाटर, विंस, करेला और लाल बैगन की कीमत आसमान छू गया है। तीन सप्ताह पहले हरी सब्जियों को पूछने वाला कोई नहीं है। दो सौ रुपये में एक झोला भी सब्जियां नहीं हो रही है। लॉकडाउन में कहीं भीड़ दिख रही है तो वह सब्जी मंडियों में। कीमत बढ़ने की वजह बरसात में दियारे का डूबना और बाहर से आपूर्ति नहीं होना है।
आलू का भाव 20 दिनों से स्थिर लॉकडाउन से पहले मंडी में आलू का थोक मूल्य 23 सौ से 25 सौ रुपये क्विंटल था। अब थोक कीमत में 50 से 80 रुपये क्विंटल बढ़ गया है। वहीं, प्याज का थोक अब भी 15 से 16 सौ रुपये क्विंटल ही है।
31 मई से आठ जुलाई की कीमत
आलू-28 से 30 रुपये किलो (बंगाल)आलू-25 से 28 रुपये किलो (हंसडीहा)करेला-40 से 50 रुपये किलोविंस-120 से 130 रुपये किलोशिमला मिर्च, 130 से 140 रुपयेबैगन, 30 से 40 रुपये किलो लौकी, 20 से 30 रुपये किलोटमाटर, 50 से 55 रुपये किलो भिडी, 15 से 20 रुपये किलोनेनुआ, 20 रुपये किलो
बंधा गोभी, 40 रुपये किलोपरवल, 30 से 40 रुपये किलोगोभी- 40 से 50 रुपये पीस (रांची)
नौ से 11 जुलाई की कीमत आलू-28 से 30 रुपये किलो (बंगाल)आलू- पांच किलो 140 से 145 आलू-26 से 30 रुपये किलो (हंसडीहा)करेला-50 से 60 रुपये किलोविंस-140 रुपये किलोशिमला मिर्च, 150 से 160 रुपयेबैगन, 40 से 50 रुपये किलो (लाल)
लौकी, 20 से 30 रुपये किलोटमाटर, 50 से 60 रुपये किलो भिडी, 15 से 20 रुपये किलोनेनुआ, 20 रुपये किलोबंधा गोभी, 30 रुपये किलोपरवल, 70 से 80 रुपये किलोगोभी- 40 से 50 रुपये पीस (रांची)
वाहन और ट्रेन नहीं चलने से भागलपुर से सब्जियां बाहर से नहीं आ रही है। पहले लखीसराय, मुंगेर, साहिबगंज, बांका सहित अन्य जिलों सब्जियों की आपूर्ति होती थी। इस कारण कीमत में गिरावट आई है। दियारे में बाढ़ का पानी होने के कारण हरी सब्जियां डूब गई है। कम मात्रा में बाजार पहुंच रहा है। -जितेंद्र, सब्जी विक्रेता, उल्टा पुल मंडी
सब्जियों की कीमत बढ़ गई हैं। इसलिए हम भी लोगों को बढ़ाकर बेच रहे हैं। लोग मोलभाव करते है तो कुछ कम किया जाता है। लॉकडाउन की वजह से भी कीमत में इजाफा हुआ है। -विपिन कुमार, विक्रेता, आदमपुर मंडी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।