Move to Jagran APP

LPG Price Rise: सब्‍स‍िडी वाला गैस सिलेंडर भी हजार रुपये के पार, एक साल में बढ़ गए 130 रुपये

LPG Price Rise पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस के दाम में भी पिछले एक साल में कई बार बढ़ोतरी हुई है। बिहार में सब्‍स‍िडी वाला सिल‍िंडर एक हजार रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले एक साल में इसमें...

By Abhishek KumarEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 10:17 AM (IST)
Hero Image
बिहार में सब्‍स‍िडी वाला सिल‍िंडर एक हजार रुपये के पार पहुंच गया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। एक साल में रसोई गैस की कीमत एक हजार रुपये के पार चला गया है। 17 मार्च 2021 को रसोई गैस की कीमत 917 रुपये सिलिंडर था, जो अप्रैल 2022 में बढ़कर 1047 रुपये 50 पैसा हो गया है। ऐसा नहीं है कि 1047 रुपये 50 पैसे में लोगों को सिलिंडर मिल जा रहा है, उपभोक्ताओं को 20 से 40 रुपये अतिरिक्त वेंडरों को देना पड़ रहा है। एक सिंलिंडर की कीमत 1070 से 1090 रुपये देना पड़ रहा है। रसोई गैस की कीमत लगातार बढऩे के कारण खपत में कमी आई है। उज्जवला योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आई है। एक रसोई गैस एजेंसी के मालिक ने बताया कि 50 फीसद उज्जवला योजना के लाभुक रसोई गैस नहीं ले रहे हैं।

पैकेट वाला आटा 40 रुपये महंगा

खुल्ला आटा की कीमत में मामूली बढ़त हुई है, लेकिन पैकेट वाले आटा की कीमत में 40 से 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में प्रति वर्ष 30 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का उत्पादन होता है। यहां से दूसरे राज्यों में गेहूं भेजा जाता है। पैकेट वाले आटे की कीमत 2020 में 150 रुपये में पांच किलो मिल रहा था। 2021 में इसकी कीमत बढ़कर 165 रुपये के करीब पहुंच गया था। 2022 में कीमत बढ़कर 190 रुपये तक पहुंच गया। लोकल आटे की कीमत में पिछले दो साल में पांच से दस रुपये किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि गेहूं की खेती के समय इसकी कीमत घट जाती है।

चावल में पांच से दस रुपये का उछाल

पिछले दो वर्षों में चावल की कीमत में पांच से दस रुपये का उछाल आया है। भागलपुर धान का कटोरा कहा जाता है। जिले में डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान की उपज होती है। यहां से चावल दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। पर्याप्त चावल का उत्पादन होने के बावजूद लोगों को महंगे दामों पर चावल मिल रहा है। भागलपुर की कतरनी 70 रुपये से 100 रुपये किलो मिल रहा है। इसकी कीमत में 20 से 30 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। शारदा तीन से दस रुपये, सोनम पांच से दस रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। सामान्य चावल अभी 30 से 32 रुपये किलो मिल रहा है, जबकि मध्यम चावल 40 से 44 रुपये किलो मिल रहा है।

प्रति सौ ग्राम

पहले अब

हल्दी : 28-30

धनिया : 28-33

लाल मिर्च : 44-48

गर्म मसाला : 38-42

काली मिर्च प्रति किलो पहले 550, अभी 700

रिफाइन प्रति लीटर पहले 235, अब 180

दूध प्रति लीटर पहले 48, अब 50 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।