Move to Jagran APP

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार, मुंगेर के रहने वाले हैं सभी आरोपित

भागलपुर में तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण किया गया बरामद। तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। सभी मुंगेर जिला के वर्धा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैं निवासी। पुलिस लगातार यहां अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 10:21 AM (IST)
Hero Image
मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश होने के बाद प्रेसवार्ता करते एसएसपी बाबूराम।
संवाद सूत्र, गोराडीह (भागलपुर)। भागलपुर जिले के गोराडीह पुलिस ने सोमवार को डहरपुर गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान तीन अद्र्धनिर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर सोमवार को डहरपुर गांव की चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। इधर पुलिस को देखते ही हथियार बनाने में लगे मोहम्मद सरफराज ,मोहम्मद खुसनयाद और मोहम्मद महफूज पुलिस टीम से घिरता देख भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुंगेर जिला के वर्धा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में भी हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

ये सामान किए गए बरामद

पुलिस ने मौके से अद्र्धनिर्मित पिस्टल तीन, बैरल पिस्टल की बाडी तीन, मैंग्जीन चार, ड्रिल मशीन एक ,हथौड़ी तीन, छोटा बड़ा लकड़ी का बेड लगा हुआ रेती तेइस, लोहा काटने वाला तीन मशीन,पिलास एक,गुना काटने वाला मशीन दो, लोहा में छेद करने वाला वर्मी सात और पिस्टल मैग्जीन में लगने वाला स्प्रिंग समेत हथियार बनाने वाला अन्य सामान बरामद किया है।

पूर्व में भी डहरपुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री का हो चुका है पर्दाफाश

बता दें कि पूर्व में भी डहरपुर गांव में छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ था। जिसमें मुख्य आरोपित मोहम्मद मुन्ना के साथ सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके अलावा एक वर्ष पूर्व गोराडीह पुलिस ने नदियामा में भी मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था। बताया जाता है कि पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित अक्सर ठिकाना बदलते रहते हैं। वहीं गोराडीह थाना में मुख्य आरोपित मोहम्मद मुन्ना के साथ गिरफ्तार तीनों के ऊपर केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मदन मोहन यादव, सिपाही अनंत कुमार, गौरव कुमार, चौकीदार राजकुमार पासवान व अमरेंद्र पासवान शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।