Move to Jagran APP

MP अजय मंडल ने भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने का दुहराया वादा, राजधानी एक्सप्रेस भी Bhagalpur News

भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने यहां के विकास का हर संभव प्रयास करने का वादा किया। उन्‍होंने हवाई सेवा राजधानी एक्‍सप्रेस सहित अन्‍य कई मु्द्दों पर आश्‍वासन दिए।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 09:34 AM (IST)
Hero Image
MP अजय मंडल ने भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने का दुहराया वादा, राजधानी एक्सप्रेस भी Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। जदयू के वरिष्ठ नेता और भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराना बड़ी चुनौती है। वे इसे हर हाल में शुरू कराएंगे। इसके लिए नागरिक उड्ययन मंत्रालय से संपर्क भी किया गया है। रनवे की समस्या की वजह से बड़े हवाई जहाजों की उड़ान में समस्या है, पर कम सीटों वाली हवाई सेवा शुरू कराएंगे।

उन्होंने कहा कि वे इसके अनुरूप अपनी कार्ययोजना बनाएंगे। समस्याओं के समाधान को लेकर जनता को भी जागरूक करने की जरूरत है। कोई भी कार्य सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं हो सकता। विकास की गति तेज करने में सरकार, प्रशासन, जनता व मीडिया को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिस जिम्मेदारी और विश्वास के साथ जनता की ओर से जागरण ने हमारी जवाबदेही तय की है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। वे जनता के साथ की अपेक्षा रखते हैं।

राजधानी एक्सप्रेस चलाने के लिए रेलमंत्री से हुई बात

सांसद ने कहा कि भागलपुर होकर नई दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए रेल मंत्री से बात हुई है। सांसद ने शिक्षा को लेकर भी चिंता जताई कि इसकी स्थिति लचर है। पहले जहां शिक्षक के कहने पर बच्चे चलते थे, वहीं आज बच्चे के अनुसार शिक्षक चल रहे हैं। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की हर समस्या को संसद में प्रमुखता से रखेंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।