Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: Bhagalpur DM के पास कितनी संपत्ति? उनसे ज्यादा नाथनगर के सीओ के पास कैश, यहां पढ़ें डिटेल

Bhagalpur DM Property भागलपुर डीएम के पास कितने पैसे हैं? यह सवाल जिले में लगभग सभी के मन में आते होंगे। इसका जवाब मिल गया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के पास 75 हजार रुपये नकद हैं। उनकी जीवनसंगिनी के पास एक लाख 20 हजार बेटे के पास 45 हजार व बेटी के पास 80 हजार रुपये नकद हैं।

By Navaneet Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 03 Apr 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर डीएम के पास कितनी संपत्ति? यहां पढ़ें डिटेल

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के पास 75 हजार रुपये नकद हैं। उनकी जीवनसंगिनी के पास एक लाख 20 हजार, बेटे के पास 45 हजार व बेटी के पास 80 हजार रुपये नकद हैं। डीएम के पास 230 ग्राम सोना व छह सौ ग्राम चांदी हैं।

उनकी धर्मपत्नी के पास 745 ग्राम सोना व छह सौ ग्राम चांदी हैं। बेटे के पास 165 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी है और बेटी के पास 260 ग्राम सोना व दो सौ ग्राम चांदी है। डीएम एचडीएफसी बैंक से दा लाख 50 हजार रुपये कर्ज ले रखे हैं। उन्होंने एक लाख आठ हजार 139 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है।

शांतिनगर सीतामढ़ी में 1.5 कट्ठा, पटना जिले के फतुहा में तीन कट्ठा व बरियारपुर सीतामढ़ी में 3.30 कट्ठा नन एग्रीकल्चरल जमीन है। उन्होंने 6.5 लाख का बांड ले रखा है। 6.7 लाख की पालिसी आदि करा रखी है। अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह के पास 9700 रुपये नकद हैं।

इनकी जीवनसाथी के पास 20400 रुपये नकद हैं। इनके जीवनसाथी के पास रांची में एक फ्लैट है। साथ ही 36 सौ स्क्वायर फीट व 11.45 डिसमल नन एग्रीक्ल्चरल जमीन हैं। जीवनसाथी के पास 225 ग्राम सोना और 72 पीस चांदी के सिक्के हैं।

अपर समाहर्ता के एसबीआइ कंकड़बाग शाखा में 17800 व एक्सीस बैंक में 165084 रुपये व जीवनसाथी के 32625 व 65800 रुपये जमा हैं। अपर समाहर्ता के पास 2019 मॉडल की एक बलेनो कार है। एसडीओ सदर धनंजय कुमार व इनके पास 25 हजार रुपये नकद हैं।

एसडीओ के पास 210 ग्राम सोना

धनंजय कुमार के तीन लाख 52 हजार 350 रुपये बैंक में जमा है। इनके जीवनसाथी के दो लाख 38 हजार बैंक में जमा हैं। जीवनसाथी ने तीन लाख चार हजार बांड आदि खरीदे हैं। एसडीओ के पास 210 ग्राम सोना व चार सौ ग्राम चांदी हैं।

मुकुंदपुर समस्तीपुर में 70 कट्ठा, समस्तीपुर में आठ कट्ठा, मुरादपुर पटना में तीन कट्ठा, चार कट्ठा एक धुर व आदमपुर काला मौजा में एक कट्ठा 12 धुर जमीन है। जीवनसाथी के पास 430 ग्राम सोना व एक किलो चांदी है।

नवगछिया अनुमंडल के एसडीओ उत्तम कुमार के पास 35 सौ रुपये नकद हैं। इनके एसबीआइ कटिहार में 21 हजार व पीपीएफ एकाउंट में 12 लाख 50 हजार जमा हैं। इन्होंने छह लाख की एलआइसी करा रखी है।

10 लाख रुपये की एलआइसी

2014 मॉडल  की मारुति कार है। इनके पास 20 ग्राम की अंगूठी व चेन है। इनके जीवनसाथी के पास सात हजार रुपये नकद हैं। तीन सौ ग्राम सोना है। एसडीओ कहलगांव अशोक कुमार मंडल के पास नौ हजार रुपये नकद हैं। बैंकों में छह लाख 46 हजार 242 रुपये जमा हैं। इन्होंने 10 लाख रुपये की एलआइसी करा रखी है।

इनके पास 120 ग्राम सोना है। बरमसिया कटिहार में 2303 स्क्वायर फीट जमीन है। इनके जीवनसाथी के पास दस हजार रुपये नकद हैं। इनके एसबीआइ में चार लाख 95 हजार व पीएनबी में 98452 जमा व 25 लाख की एफडी है। 2013 माडल की मारुति कार है। उनके पास 150 ग्राम सोना है।

60 हजार का म्यूचल फंड ले रखा

अंचलाधिकारी सबौर सौरभ कुमार के पास 70 हजार रुपये नकद हैं। पांच लाख रुपये बैंक में जमा है। 15 लाख की एलआइसी व 60 हजार का म्यूचल फंड ले रखा है। इनके पास क्रेटा कार है। सौ ग्राम सोना है। एक फ्लैट है। 20 लाख की जमीन है। इनके जीवनसाथी के पास दो लाख नकद है। आठ लाख जमा हैं। तीन सौ ग्राम सोना है।

अंचलाधिकारी नाथनगर रजनीश कुमार के पास 90 हजार रुपये नकद हैं। 68 हजार का बैंक बैलेंस है। एक बाइक है। 120 ग्राम सोना है। इनके जीवनसाथी के पास 70 हजार रुपये नकद हैं। 35 हजार रुपये बैंक बैलेंस है। एक टाटा सफारी गाड़ी है। 450 ग्राम सोना व तीन सौ ग्राम चांदी है।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav : पूर्णिया सीट पर खत्म हुई खींचतान? पप्पू के सवाल पर तेजस्वी यादव के दो टूक जवाब से अटकलें तेज

पटना में फिल्‍मी स्‍टाइल में डकैती: बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना लूट लिए लाखों, विरोध करने पर पिस्‍टल की बट से मारा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें