Bihar News : बिहार में बदल रही 'शिक्षा' की सूरत, प्ले स्कूल की तर्ज पर बन रहे नए आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चे खेल-खेल में करेंगे पढ़ाई
Bihar News बिहार में शिक्षा की सूरत बदलती जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव केके पाठक के आने के बाद बहुत कुछ बदला है। लाखों शिक्षकों की बहाली हुई है। अब सरकार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। यही वजह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉर्डन प्ले स्कूल की तर्ज पर बनाया जा रहा है।
By Navaneet MishraEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 07 Dec 2023 01:30 PM (IST)
नवनीत मिश्र, भागलपुर। आंगनबाड़ी के बच्चे भी अब स्मार्ट होंगे। आंगनबाड़ी के बच्चे खेल-खेल में पढ़ेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए अत्याधुनिक और खूबसूरत भवन बनकर तैयार हो रहे हैं।
अब तक आधा दर्जन भवन बनकर तैयार हो गए हैं। 32 भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायत में आंगनबाड़ी बनाने का निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है।इसके आलोक में पूर्व में निर्णय लिया गया था कि बाला तकनीक के तहत मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा।
डीएम ने दिए निर्देश
योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पाया कि आंगनबाड़ी को और बेहतर तरीके से बनाया जा सकता है।इसके आलोक में जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी की समीक्षा कर उन्हें और बेहतर तरीके से बनाया जाए।
उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग द्वारा इस अभियान की समीक्षा की और 26 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी को प्रोजेक्ट के तहत लिया गया।
इसमें सबसे पहले नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत में बन रहे दो आंगनबाड़ी का चयन किया गया। इन आंगनबाड़ी को माडल के तहत विकसित किया गया एवं इसका निर्माण कराया गया। इसी तर्ज पर बाकी सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ियों को भी बनाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।