Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'आते हैं वहीं मार देंगे', नीतीश के फेमस विधायक की दादागीरी, JDU नेता को दी जान से मारने की धमकी

अपने कारनामो को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले नीतीश कुमार के फेमस विधायक गोपाल मंडल का एक और कारनामा सामने आया है। गोपाल मंडल पर पार्टी के ही एक नेता ने जान से मारने की धमकी देने और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि गोपालमंडल अपने समर्थकों के साथ रात में हथियारों के साथ उनके होटल पहुंच गए थे।

By Lalan Rai Edited By: Mohit Tripathi Updated: Mon, 19 Aug 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
नीतीश के फेमस विधायक गोपाल मंडल ने जदयू नेता से मांगी रंगदारी। (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार जदयू के ही नेता नरेश मंडल ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है।

नरेश मंडल का कहना है कि विधायक गोपाल मंडल ने न सिर्फ उन्हें फोन पर गालियां दीं, बल्कि 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी।

इसके साथ ही, विधायक के समर्थकों ने रात में हथियारों के साथ नरेश मंडल को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विधायक गोपाल मंडल ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जदयू नेता नरेश मंडल के मुताबिक, खगड़ा गांव में उनका लाइन होटल है।

क्या है पूरा मामला?

नरेश मंडल ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसी लाइन होटल में एक बैठक हुई थी। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया, लेकिन वे रिसीव नहीं कर सके।

रात में जब उन्होंने गोपाल मंडल को कॉल किया, तो विधायक भड़क उठे। फोन पर विधायक ने धमकी दी। जातिसूचक शब्दों के साथ अपशब्द बोलते हुए होटल को उजाड़ने की धमकी दी। विधायक ने कहा कि मेरे दुश्मन सबको बैठाता है, आते हैं, वहीं मार देंगे।

नरेश मंडल ने आगे बताया कि उसी दिन रात के साढ़े 12 बजे के करीब मेरे होटल पर चार हथियारबंद लोग पहुंचे और मेरे सीने पर राइफल सटा दी।

अपशब्द बोलते हुए कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं। तुम्हारी इतनी औकात हो गई कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो।

नरेश मंडल ने बताया कि वे लोग रोड पर खड़ी सफारी गाड़ी की ओर देखते हुए कह रहे थे कि एक बार बोलिए ना साहब, इसका आज खेल खत्म कर देते हैं। इस पर सफारी गाड़ी से हाथ निकालकर एक आदमी बोला, नहीं इसको आज नहीं मारना है।

अजय मंडल के करीबी हैं नरेश मंडल

उल्लेखनीय है कि नरेश मंडल पिछले कई वर्षों से जदयू के सक्रिय सदस्य हैं एवं सांसद अजय मंडल के नजदीकी हैं। उधर, नवगछिया के जदयू जिलाध्यक्ष और गोपाल मंडल के करीबी त्रिपुरारी भारती ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

गोपाल मंडल ने क्या कहा?

नरेश मंडल से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने झूठा आरोप लगाया है। पार्टी के विरुद्ध होटल में बैठक कर वे गंदी राजनीति करते हैं। इसी वजह से उनको समझाए थे, लेकिन उन्होंने अनर्गल आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस निष्पक्ष जांच करे।- नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

नवगछिया एसपी ने क्या कहा

गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ जान से मारने की धमकी के साथ-साथ रंगदारी मांगने के आरोप की बात सामने आई है। परबत्ता थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -पूरण कुमार झा, एसपी, नवगछिया

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा 20 अगस्त को राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन, NDA के वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थिति

'बिहार के मदरसों में गैर मुस्लिमों को बताया जा रहा काफिर', NCPCR के अध्यक्ष का बड़ा दावा; UN से की जांच की मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।