Bihar Politics: 'आते हैं वहीं मार देंगे', नीतीश के फेमस विधायक की दादागीरी, JDU नेता को दी जान से मारने की धमकी
अपने कारनामो को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले नीतीश कुमार के फेमस विधायक गोपाल मंडल का एक और कारनामा सामने आया है। गोपाल मंडल पर पार्टी के ही एक नेता ने जान से मारने की धमकी देने और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि गोपालमंडल अपने समर्थकों के साथ रात में हथियारों के साथ उनके होटल पहुंच गए थे।
क्या है पूरा मामला?
नरेश मंडल ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसी लाइन होटल में एक बैठक हुई थी। इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया, लेकिन वे रिसीव नहीं कर सके।अजय मंडल के करीबी हैं नरेश मंडल
उल्लेखनीय है कि नरेश मंडल पिछले कई वर्षों से जदयू के सक्रिय सदस्य हैं एवं सांसद अजय मंडल के नजदीकी हैं। उधर, नवगछिया के जदयू जिलाध्यक्ष और गोपाल मंडल के करीबी त्रिपुरारी भारती ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।गोपाल मंडल ने क्या कहा?
नरेश मंडल से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने झूठा आरोप लगाया है। पार्टी के विरुद्ध होटल में बैठक कर वे गंदी राजनीति करते हैं। इसी वजह से उनको समझाए थे, लेकिन उन्होंने अनर्गल आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस निष्पक्ष जांच करे।- नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर
नवगछिया एसपी ने क्या कहा
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा 20 अगस्त को राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन, NDA के वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थिति 'बिहार के मदरसों में गैर मुस्लिमों को बताया जा रहा काफिर', NCPCR के अध्यक्ष का बड़ा दावा; UN से की जांच की मांगगोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ जान से मारने की धमकी के साथ-साथ रंगदारी मांगने के आरोप की बात सामने आई है। परबत्ता थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -पूरण कुमार झा, एसपी, नवगछिया