Bihar Politics: 'PM Modi का भाव गिरा...' ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के फेमस विधायक, सियासी हलचल तेज
जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि एनडीए गठबंधन इस बार बिहार में 40 नहीं बल्कि 30-32 सीट ही जीत पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का प्रभाव घटा है। अगर प्रधानमंत्री ने अच्छा काम किया होगा तो 40 में 40 सीट जीत जाएंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि हम सच बोलते हैं। पीएम मोदी हमारे प्राइम मिनिस्टर हैं। गठबंधन में है। ज्यादा क्या बताएं।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। गोपालपुर के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन बिहार में 40 नहीं, बल्कि 30 से 32 सीट ही जीत पाएगा। 40 सीट नहीं आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव घटा है।
विधायक गोपाल मंडल बुधवार को निजी कार्य से एसएसपी से मुलाकात करने गए थे। मुलाकात के बाद वहां मौजूद पत्रकारों के कहा, यदि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए अच्छा काम किया होगा तो 40 में 40 सीट जीत जाएंगे।
उन्होंने कहा कि देखिये हम सत्य बोलते हैं। वैसे नरेन्द्र मोदी हमारी पार्टी के प्राइम मिनिस्टर हैं। गठबंधन में है। ज्यादा क्या बताएं।
गोपाल मंडल, भागलपुर सीट से अपने ही दल के उम्मीदवार अजय मंडल पर विधायक जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हम बैठे हुए ही रह गए। कहीं निकले ही नहीं। अजय ने हमको घूमने के लिए न गाड़ी दी और न तेल दिया।