Move to Jagran APP

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई में पहुंचे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज, देखें तस्वीरें

पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में बिहार की राजनीति के कई दिग्गजों ने शिरकत की। सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी समेत कई सांसद और विधायक मौजूद रहे।

By Jagran NewsEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Tue, 08 Nov 2022 10:33 AM (IST)
Hero Image
आनंद मोहन के साथ सीएम नीतीश कुमार-डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
जागरण टीम, सहरसा/पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्थित एक होटल में आयोजित पूर्व आनंद मोहन व लवली आनंद की सुपुत्री सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, और विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी समेत कई सांसद और विधायकों ने शिरकत की। आनंद मोहन की बेटी सुरभि और होने वाले दामाद को सभी ने आशीर्वाद दिया। मंत्री लेशी सिंह भी इस कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान सभी एक फ्रेम में कैप्चर किए गए। ये रहीं सगाई की फोटोज...

मधेपुरा से पूर्व सांसद सह जाप प्रमुख पप्पू यादव भी रिंग सेरेमनी में शामिल हुए।

मंत्री लेसी सिंह ने दिया सुरभी आनंद और उनके मंगेतर को आशीर्वाद, इस दौरान आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी मौजूद रहीं।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस दौरान आनंद मोहन और लवली आनंद के साथ ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई गई।

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी और आनंद मोहन।

आनंद मोहन की बेटी की रिंग सेरेमनी में बिहार की राजनीति के दिग्गज

यह भी पढ़ें : बेटे आनंद मोहन से मिलते ही मां हुई भावुक, आशीर्वाद में कह दी दिल की बात

सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को किया गया इनवाइट! 

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद आनंद मोहन को पेरोल मिलने पर जाप सुप्रीमो पप्‍पू यादव की आयी पहली प्रतिक्रिया, कह दी यह बड़ी बात

बता दें कि बेटी सुरभि के विवाह (Anand Mohan Daughter wedding) और अन्य पारिवारिक कारणों के चलते ही पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया है। पटना में बेटी की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ साझा की जा रही हैं। आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद वर्तमान में राजद विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : कम नहीं हुई आनंद मोहन फैन फालोइंग, जेल से निकलने की बाद दिखे पुराने तेवर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।